शामली: जिले के कांधला कस्बे में आबादी से बाहर खेतों में संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे भीषण विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच गई. लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस की कई टीमें भी मौके पर पहुंच गई. टीमों द्वारा आग बुझाते हुए फैक्ट्री के मलबे से पांच शव बरामद किए गए हैं.
- कांधला कस्बे में दिल्ली रोड़ पर फरमान फायर वर्क्स के नाम से पटाखा फैक्ट्री चल रही थी.
- पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम अचानक भयंकर विस्फोट हो गया.
- विस्फोट से पटाखा फैक्ट्री कई छत उड़ गई.
- भयंकर विस्फोट के बाद लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी.
- सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गई.
- पुलिस ने अभी तक फैक्ट्री के मलबे से पांच लाशें बरामद की है.
ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: बच्चों को छोड़ने के लिए 23 करोड़ की रखी थी डिमांड
बरामद हुए पांच शव
बचाव अभियान के दौरान मौके से अब तक पांच लाशें बरामद हो चुकी है. पुलिस के अनुसार पटाखा फैक्ट्री के मालिक इंतजार समेत महिला सरस्वती, निर्मला, नरेशो एवं शैंकी नाम के युवक का शव बरामद हुए हैं. सभी मृतक कांधला क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.
पुलिस जेसीबी बुलाकर मलबे को हटवा रही है ताकि फैक्ट्री के अंदर अन्य लोगों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके. फैक्ट्री का मलबा हटने के बाद ही अभियान पूरा होगा. फिलहाल पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से तीन महिलाएं हैं. मृतकों में फैक्ट्री का मालिक भी शामिल है. जब तक सारा मलबा नही हटता, सभी अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहेंगे.
-विनीत जायसवाल, एसपी, शामली