शामली: जिले में महज छह घंटों के भीतर पुलिस और बदमाशों के बीच तीन एनकाउंटर हुए. कैराना के बाद थाना आदर्श मंडी और झिंझाना में हुए अलग-अलग एनकाउंटरों में चार बदमाशों समेत तीन पुलिसकर्मियों को गोली लगी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैराना में मुठभेड़
- कैराना में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
- वहीं इस मुठभेड़ में बदमाश समेत एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया.
- सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
आदर्श मंडी में मुठभेड़
- आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में गोहरनी मार्ग पर पुलिस ने दो बाइक सवार संदिग्धों का पीछा किया.
- इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अंकित, सनी और आकाश घायल हो गए, जबकि उनका एक साथी अर्जुन फरार हो गया.
- वहीं पुलिस की ओर से सिपाही अभिषेक और बरनकार घायल हो गए.
- गिरफ्तार बदमाश शातिर लुटेरे बताए जा रहे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
झिंझाना में मुठभेड़
- झिंझाना थाना क्षेत्र के ऊन रोड़ पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.
- इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात रंगदार सद्दाम की घेराबंदी की, जिसके बाद उसने भी फायरिंग करनी शुरू कर दी.
- दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश समेत एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.
- सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.