ETV Bharat / state

शामली में छात्राएं बनी मर्दानी, पुलिस के छूटे पसीने

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोचिंग सेंटर को लेकर आपस में दो गुट की छात्रएं भिड़ गईं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया.

शामली में छात्राएं बनी मर्दानी.
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 12:43 PM IST

शामली: जिले में कोचिंग सेंटर पर कहासुनी के बाद लड़कियों की दो गुट आपस में भिड़ गईं. एक गुट की छात्राओं ने बेसबॉल के बल्ले से हमला कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन मर्दानियों के तेवर पुलिस के सामने भी ढ़ीले नहीं हुए. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को महिला थाने ले आई.

शामली में छात्राएं बनी मर्दानी.

क्या पूरा मामला

  • मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडी मार्श गंज इलाके का है, जहां पर कोचिंग सेंटर पर सीट पर बैठने को लेकर छात्राओं के दो गुटों में विवाद हो गया.
  • विवाद को कोचिंग सेंटर संचालकों ने शांत करा दिया था, लेकिन करीब तीन दिन बाद एक गुट की लड़कियां बदले की भावना के तहत बेसबॉल का बल्ला लेकर कोचिंग सेंटर पहुंच गई.
  • ये छात्राएं कोचिंग सेंटर में घुसकर बवाल खड़ा कर दिया, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

पुलिस के सामने भी डटी रही मर्दानी

  • बेसबॉल के बल्ले से हमले की सूचना पर पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंच गई थी.
  • पुलिस के पहुंचने के बावजूद भी हमलावर छात्राओं के तेवर ढीले नहीं हुए, वे आसपास वीडियो बनाने वाले लोगों को भी धमकाती नजर आईं.
  • सूचना पर महिला पुलिस की टीम कोचिंग सेंटर पहुंची. टीम दोनों पक्षों की छात्राओं को महिला थाने ले गई.
  • छात्राओं के परिजन भी महिला थाने पहुंचे.


बच्चियां कोचिंग सेंटर में पढ़ती हैं, जिनमें सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के कारण दोनों ही पक्षों के माता-पिता को यहां पर बुलाया गया. आपस में बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से समझौता कर लिया, जिन लड़कियों ने विवाद किया था, उन्होंने लिखित में माफी मांग ली है.

-नीरज चौधरी, प्रभारी, महिला थाना, शामली

शामली: जिले में कोचिंग सेंटर पर कहासुनी के बाद लड़कियों की दो गुट आपस में भिड़ गईं. एक गुट की छात्राओं ने बेसबॉल के बल्ले से हमला कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन मर्दानियों के तेवर पुलिस के सामने भी ढ़ीले नहीं हुए. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को महिला थाने ले आई.

शामली में छात्राएं बनी मर्दानी.

क्या पूरा मामला

  • मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडी मार्श गंज इलाके का है, जहां पर कोचिंग सेंटर पर सीट पर बैठने को लेकर छात्राओं के दो गुटों में विवाद हो गया.
  • विवाद को कोचिंग सेंटर संचालकों ने शांत करा दिया था, लेकिन करीब तीन दिन बाद एक गुट की लड़कियां बदले की भावना के तहत बेसबॉल का बल्ला लेकर कोचिंग सेंटर पहुंच गई.
  • ये छात्राएं कोचिंग सेंटर में घुसकर बवाल खड़ा कर दिया, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

पुलिस के सामने भी डटी रही मर्दानी

  • बेसबॉल के बल्ले से हमले की सूचना पर पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंच गई थी.
  • पुलिस के पहुंचने के बावजूद भी हमलावर छात्राओं के तेवर ढीले नहीं हुए, वे आसपास वीडियो बनाने वाले लोगों को भी धमकाती नजर आईं.
  • सूचना पर महिला पुलिस की टीम कोचिंग सेंटर पहुंची. टीम दोनों पक्षों की छात्राओं को महिला थाने ले गई.
  • छात्राओं के परिजन भी महिला थाने पहुंचे.


बच्चियां कोचिंग सेंटर में पढ़ती हैं, जिनमें सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के कारण दोनों ही पक्षों के माता-पिता को यहां पर बुलाया गया. आपस में बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से समझौता कर लिया, जिन लड़कियों ने विवाद किया था, उन्होंने लिखित में माफी मांग ली है.

-नीरज चौधरी, प्रभारी, महिला थाना, शामली

Intro:Up_sml_02_mardani_vis_upc10116

शामली जिले में कोचिंग सैंटर पर कहासुनी के बाद लड़कियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. एक गुट की छात्राओं के द्वारा बेसबॉल के बल्ले से हमला बोलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन मर्दानियों के तेवर पुलिस के सामने भी ढ़ीले नही हुए. बाद में पुलिस दोनों पक्षों को महिला थाने ले आई. Body:शामली: मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडी मार्श गंज इलाके का है. यहां पर स्थित एक कोचिंग सैंटर पर सीट पर बैठने को लेकर छात्राओं के दो गुटों में विवाद हो गया था. विवाद को कोचिंग सैंटर संचालकों ने शांत करा दिया था, लेकिन करीब तीन दिन बाद एक गुट की लड़कियां बदले की भावना के तहत बेसबॉल का बल्ला लेकर कोचिंग सैंटर पहुंच गई, जिनके द्वारा कोचिंग सैंटर में घुसकर बवाल खड़ा कर दिया गया, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

पुलिस के सामने भी डटी रही मर्दानी
. बेसबॉल के बल्ले से हमले की सूचना पर पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंच गई थी.

. पुलिस के पहुंचने के बावजूद भी हमलावर छात्राओं के तेवर ढ़ीले नही हुए, वें आस—पास वीडियो बनाने वाले लोगों को भी धमकाती नजर आई.

. सूचना पर महिला पुलिस की टीम कोचिंग सैंटर पहुंची. टीम दोनों पक्षों की छात्राओं को महिला थाने ले आई.

. छात्राओं के परिजन भी महिला थाने पहुंचे, जिनमें आपसी सहमति के बाद फैसला हो गया, मामले में कोई कानूनी कार्रवाई की सूचना नही मिली है.

. पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इन्होंने कहा—
बच्चियां कोचिंग सैंटर पर पढ़ती है, जिनमें सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के कारण दोनों ही पक्षों के माता—पिता को यहां पर बुलाया गया. आपस में बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे से समझौता कर लिया, जिन लड़कियों ने झगड़ा किया था, उन्होंने लिखित में माफी मांग ली है, इस समझौते से दूसरा पक्ष भी पूरी तरह से सहमत है. लड़कियों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी गई है. कोचिंग सैंटर के संचालक को भी अनावश्यक विवाद से बचने की हिदायत दी गई है.
— नीरज चौधरी, महिला थाना प्रभारी शामली।

बाइट: नीरज चौधरी, महिला थाना प्रभारी शामली। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.