ETV Bharat / state

शामली: निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंची टीम, सामने आई बड़ी लापरवाही

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दिल्ली से मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के 70 प्रतिशत कूलरों में डेंगू मच्छर के अंडे और लार्वा बरामद हुए.

जानकारी देते निरीक्षण अधिकारी.
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 8:03 PM IST

शामली: सरकार डेंगू मच्छर को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक वर्ष भारी खर्च उठाती है, लेकिन खुद सरकारी अस्पताल ही डेंगू मच्छर के वाहक बने हुए है. दिल्ली से निरीक्षण के लिए पहुंची मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की टीम ने शामली जिला अस्पताल के 70 प्रतिशत कूलरों में डेंगू मच्छर के अंडे और लार्वा बरामद किए. इस गंभीर लापरवाही पर टीम गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजेगी.

जानकारी देते निरीक्षण अधिकारी.

क्या है पूरा मामला

  • शुक्रवार को नेशनल वेक्टर बांड डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की चार सदस्यीय टीम शामली जिला अस्पताल पहुंची.
  • टीम ने सरकारी अस्पताल के कूलरों की जांच की, तो यहां 70 प्रतिशत कूलरों में डेंगू मच्छर के अंडे और लार्वा बरामद हुए.
  • टीम ने चिकित्सकीय स्टॉफ को डेंगू का लार्वा दिखाते और उसके बारे में समझाते हुए नसीहत भी दी.
  • डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए टीम ने एंटी लार्वा के छिड़काव के भी निर्देश दिए.
  • जिला अस्पताल में इस गंभीर लापरवाही की रिपोर्ट टीम द्वारा गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी.

पढ़ें- शामली: कैबिनेट मंत्री पहुंचे मलकपुर, मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस


अस्पताल की जांच करना हमारी प्राथमिकता होती है. ये मच्छर अस्पताल में नहीं पाई जानी चाहिए, क्योंकि यहां मरीज आते हैं. अगर डेंगू से पीडित कोई मरीज यहां आता है, तो मरीज को काटने के बाद मच्छर पॉजिटिव हो जाएगा. यह मच्छर जिस—जिस इंसान को काटेगा, वें भी पॉजिटिव हो जाएंगे. इस तरह से ही यें बीमारी फैलेगी. अस्पताल के 70 प्रतिशत कूलरों में ये सब पाया गया है.
मनीष कुमार निर्वाल, निरीक्षण अधिकारी

शामली: सरकार डेंगू मच्छर को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक वर्ष भारी खर्च उठाती है, लेकिन खुद सरकारी अस्पताल ही डेंगू मच्छर के वाहक बने हुए है. दिल्ली से निरीक्षण के लिए पहुंची मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की टीम ने शामली जिला अस्पताल के 70 प्रतिशत कूलरों में डेंगू मच्छर के अंडे और लार्वा बरामद किए. इस गंभीर लापरवाही पर टीम गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजेगी.

जानकारी देते निरीक्षण अधिकारी.

क्या है पूरा मामला

  • शुक्रवार को नेशनल वेक्टर बांड डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की चार सदस्यीय टीम शामली जिला अस्पताल पहुंची.
  • टीम ने सरकारी अस्पताल के कूलरों की जांच की, तो यहां 70 प्रतिशत कूलरों में डेंगू मच्छर के अंडे और लार्वा बरामद हुए.
  • टीम ने चिकित्सकीय स्टॉफ को डेंगू का लार्वा दिखाते और उसके बारे में समझाते हुए नसीहत भी दी.
  • डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए टीम ने एंटी लार्वा के छिड़काव के भी निर्देश दिए.
  • जिला अस्पताल में इस गंभीर लापरवाही की रिपोर्ट टीम द्वारा गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी.

पढ़ें- शामली: कैबिनेट मंत्री पहुंचे मलकपुर, मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस


अस्पताल की जांच करना हमारी प्राथमिकता होती है. ये मच्छर अस्पताल में नहीं पाई जानी चाहिए, क्योंकि यहां मरीज आते हैं. अगर डेंगू से पीडित कोई मरीज यहां आता है, तो मरीज को काटने के बाद मच्छर पॉजिटिव हो जाएगा. यह मच्छर जिस—जिस इंसान को काटेगा, वें भी पॉजिटिव हो जाएंगे. इस तरह से ही यें बीमारी फैलेगी. अस्पताल के 70 प्रतिशत कूलरों में ये सब पाया गया है.
मनीष कुमार निर्वाल, निरीक्षण अधिकारी

Intro:Up_sha_02_dengue_mosquito_vis_upc10116


पूरी दुनिया में 128 देशों में डेंगू फैला हुआ है. भारत में डेंगू की रोकथाम के लिए हर साल भारी खर्च किया जाता है, लेकिन यहां के सरकारी अस्पताल ही डेंगू मच्छरों को पालने का काम कर रहे हैं. यूपी के शामली जनपद में दिल्ली से निरीक्षण के लिए पहुंची मिनिस्टरी आॅफ हैल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर की टीम ने यह बड़ा खुलासा किया है. शामली में जिला अस्पताल के 70 प्रतिशत कूलरों में डेंगू मच्छर के अंडे और लार्वा बरामद हुआ है. Body:शामली: सरकार डेंगू मच्छर को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक वर्ष भारी खर्च उठाती है, लेकिन खुद सरकारी अस्पताल ही डेंगू मच्छर के वाहक बने हुए है. दिल्ली से निरीक्षण के लिए पहुंची मिनिस्टरी आॅफ हैल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर की टीम ने शामली के जिला अस्पताल से जुड़ा यह बड़ा खुलासा किया है.

क्या है पूरा मामला?
. शुक्रवार को नेशनल वेक्टर बांड डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत मिनिस्टरी आॅफ हैल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर गर्वमेंट आॅफ इंडिया की चार सदस्यीय टीम शामली जिला अस्पताल पहुंची थी.

. टीम ने सरकारी अस्पताल के कूलरों की जांच की, तो यहां 70 प्रतिशत कूलरों में डेंगू मच्छर के अंडे और लार्वा बरामद हुआ.

. टीम ने चिकित्सकीय स्टॉफ को डेंगू का लार्वा दिखाते और उसके बारे में समझाते हुए नसीहत भी किया.

. डेंगू मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए टीम ने एंटी लार्वा के छिड़काव के भी निर्देश दिए.

. जिला अस्पताल में इस गंभीर लापरवाही की रिपोर्ट टीम द्वारा गर्वमेंट आॅफ इंडिया और लखनऊ प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी.Conclusion:इन्होंने कहा—
अस्पताल के सभी कूलरों में पानी पानी भरा हुआ था। इनमें डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की सभी पानी की स्टेज पाई गई हैं, जिसमें ऐग, लार्वा आदि हैं. इनसे एडल्ट मासकिटो बनेगा. यह मच्छर डेंगू, चिकनगुनिया और जीका वायरल जैसी बीमारियों को फैलाने का काम करता है. हॉस्पिटल की जांच करना हमारी प्राथमिकता होती है. यह मच्छर हॉस्पिटल में नही पाया जाना चाहिए, क्योंकि यहां मरीज आते हैं. अगर डेंगू से पीडित कोई मरीज यहां आता है, तो मरीज को काटने के बाद मच्छर पॉजिटिव हो जाएगा। यह मच्छर जिस—जिस इंसान को काटेगा, वें भी पॉजिटिव हो जाएंगे. इस तरह से ही यें बीमारी फैलती है। सरकारी अस्पताल के 70 प्रतिशत कूलरों में यह सब पाया गया है.
— मनीष कुमार निर्वाल, निरीक्षण अधिकारी

बाइट: मनीष कुमार निर्वाल, निरीक्षण अधिकारी।

Reporter: sachin sharma
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.