ETV Bharat / state

दिल्ली एटीएस ने कैराना में डाला डेरा, छापेमारी कर दो पकड़े

शामली जिले के कैराना में दिल्ली एटीएस की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करने के इरादे से डेरा डाल दिया है. यह कस्बा पहले आतंकी गतिविधियों में सुर्खियों में रह चुका है. फिलहाल छापेमारी करते हुए कैराना व कांधला से दुकानदार समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

etv bharat
कैराना कोतवाली
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:03 PM IST

शामलीः जिले में पहुंची दिल्ली एटीएस की विशेष टीम ने आतंकी गतिविधियों में सुर्खियों में रहे कैराना में डेरा डाल लिया है. टीम ने पुलिस व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कैराना और सर्किल के कांधला में छापेमारी करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. माना जा रहा है कि किसी बड़ी कार्रवाई करने के इरादे से एटीएस की टीम हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से कैराना कोतवाली में पूछताछ कर रही है. फिलहाल मामले में एटीएस गोपनीय तरीके से कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय अधिकारी कार्रवाई के बारे में जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं.

दरअसल, शामली जिले में बुधवार को दिल्ली से एटीएस की विशेष टीम ने दस्तक दी. टीम जिले की कैराना कोतवाली में पहुंची. यहां टीम ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों व नायब तहसीलदार के साथ गोपनीय वार्ता की. इसके बाद एटीएस ने मजिस्ट्रेट व कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान तथा भारी पुलिस बल के साथ कैराना के मोहल्ला दरबारकलां में किराना की दुकान पर छापेमारी की. दुकान के अंदर छानबीन की गई. यही नहीं, टीम ने दूसरी मंजिल पर बने गोदाम की भी तलाशी ली. इसके बाद दुकानदार को हिरासत में ले लिया. दुकानदार से कैराना कोतवाली में पूछताछ करने के बाद टीम सर्किल क्षेत्र के कांधला कस्बे में पहुंच गई.

पढ़ेंः रेलवे की परीक्षा में सेंधमारी कर रहे 4 सॉल्वरों को पुलिस ने दबोचा

एटीएस ने कांधला में भी छापेमारी करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया. दोनों व्यक्तियों से कैराना कोतवाली में पूछताछ शुरू कर दी गई है. फिलहाल, एटीएस की टीम इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर रही है. माना जा रहा है गोपनीय तरीके से कोई बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. देर शाम तक टीम कैराना कोतवाली में ही डेरा डाले हुए हैं. कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने कहा है कि एटीएस की टीम कैराना में पहुंची है. उन्हें कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं.

आतंकी गतिविधियों में सुर्खियों में रहा कैराना
शामली जिले का कैराना पूर्व में आतंकी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहा है. बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर जून 2021 में हुए पार्सल ब्लास्ट प्रकरण में भी कैराना से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा अवैध हथियारों की तस्करी व जाली करेंसी के मामलों में भी कैराना के तार जुड़े रहे हैं. फिलहाल, देखना यही है कि कैराना में एटीएस की कार्रवाई कब तक चलेगी. इसके बाद ही पूरी कार्रवाई के बारे में स्थिति स्पष्ट होगी.

पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में बैंक कर्मचारी से लूट करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

शामलीः जिले में पहुंची दिल्ली एटीएस की विशेष टीम ने आतंकी गतिविधियों में सुर्खियों में रहे कैराना में डेरा डाल लिया है. टीम ने पुलिस व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कैराना और सर्किल के कांधला में छापेमारी करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. माना जा रहा है कि किसी बड़ी कार्रवाई करने के इरादे से एटीएस की टीम हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से कैराना कोतवाली में पूछताछ कर रही है. फिलहाल मामले में एटीएस गोपनीय तरीके से कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय अधिकारी कार्रवाई के बारे में जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं.

दरअसल, शामली जिले में बुधवार को दिल्ली से एटीएस की विशेष टीम ने दस्तक दी. टीम जिले की कैराना कोतवाली में पहुंची. यहां टीम ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों व नायब तहसीलदार के साथ गोपनीय वार्ता की. इसके बाद एटीएस ने मजिस्ट्रेट व कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान तथा भारी पुलिस बल के साथ कैराना के मोहल्ला दरबारकलां में किराना की दुकान पर छापेमारी की. दुकान के अंदर छानबीन की गई. यही नहीं, टीम ने दूसरी मंजिल पर बने गोदाम की भी तलाशी ली. इसके बाद दुकानदार को हिरासत में ले लिया. दुकानदार से कैराना कोतवाली में पूछताछ करने के बाद टीम सर्किल क्षेत्र के कांधला कस्बे में पहुंच गई.

पढ़ेंः रेलवे की परीक्षा में सेंधमारी कर रहे 4 सॉल्वरों को पुलिस ने दबोचा

एटीएस ने कांधला में भी छापेमारी करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया. दोनों व्यक्तियों से कैराना कोतवाली में पूछताछ शुरू कर दी गई है. फिलहाल, एटीएस की टीम इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर रही है. माना जा रहा है गोपनीय तरीके से कोई बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. देर शाम तक टीम कैराना कोतवाली में ही डेरा डाले हुए हैं. कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने कहा है कि एटीएस की टीम कैराना में पहुंची है. उन्हें कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं.

आतंकी गतिविधियों में सुर्खियों में रहा कैराना
शामली जिले का कैराना पूर्व में आतंकी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहा है. बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर जून 2021 में हुए पार्सल ब्लास्ट प्रकरण में भी कैराना से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा अवैध हथियारों की तस्करी व जाली करेंसी के मामलों में भी कैराना के तार जुड़े रहे हैं. फिलहाल, देखना यही है कि कैराना में एटीएस की कार्रवाई कब तक चलेगी. इसके बाद ही पूरी कार्रवाई के बारे में स्थिति स्पष्ट होगी.

पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में बैंक कर्मचारी से लूट करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.