शामली: दीपावली का पर्व नजदीक आते ही पटाखों का अवैध कारोबार भी सर उठाने लगा है. वहीं, शहर के एक रिहायशी इलाके में अवैध रूप से जमा किए गए पटाखों के स्टॉक में शनिवार को आग लग गई. भयंकर विस्फोट होने से इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जबकि मकान के अंदर काम करने वाली एक 70 वर्षीय महिला की भी आग में झुलसने से मौत हो गई.
-
थाना आदर्श मण्डी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बनत में ट्यूबवेल पर एक व्यक्ति का शव मिलने के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक शामली की बाइट @Uppolice @call112 pic.twitter.com/n3h7cm7BGD
— Shamli police (@PoliceShamli) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना आदर्श मण्डी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बनत में ट्यूबवेल पर एक व्यक्ति का शव मिलने के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक शामली की बाइट @Uppolice @call112 pic.twitter.com/n3h7cm7BGD
— Shamli police (@PoliceShamli) September 2, 2023थाना आदर्श मण्डी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बनत में ट्यूबवेल पर एक व्यक्ति का शव मिलने के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक शामली की बाइट @Uppolice @call112 pic.twitter.com/n3h7cm7BGD
— Shamli police (@PoliceShamli) September 2, 2023
इसे भी पढ़ें-Unnao News: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीकेज होकर फटा, लगी आग, दीवारों में आई दरार
घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
उधर, महिला का शव बरामद होने के बाद दमकल कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर के समय आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद गृहस्वामी और परिवार के अन्य लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मकान में मौजूद दुकानों के शटर के ताले तोड़कर पटाखों की खोज की. बताया जा रहा है कि मकान के अंदर दो कमरों में पटाखों का स्टॉक किया गया था, जिसमें आग लग गई. पुलिस ने मकान के अंदर से भारी मात्रा में अन्य पटाखे भी बरामद किए हैं.
मकान मालिक और उसका बेटा फरार
विस्फोट की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि जिम मकान में धमाका हुआ है, वह प्रिंस पुत्र प्रमोद का बताया जा रहा है. दोनों ही व्यक्ति फरार हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया रिहायशी इलाका होने के बावजूद भी मकान के अंदर अवैध रूप से पटाखों का स्टॉक जमा किए जाने का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है, उनसे पटाखा निर्माण या स्टॉक संबंधित लाइसेंस भी तलब किया जाएगा. एसपी ने बताया कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. स्थानीय पुलिस को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-कार्यशाला से मरम्मत के बाद टेस्टिंग के लिए निकली सिटी बस में लग गई आग