ETV Bharat / state

घर में रखे पटाखों में आग लगने से हुआ विस्फोट, वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत

यूपी के शामली में अवैध रूप से रिहायशी इलाके के एक मकान में जमा किए गए पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट के साथ पटाखों में आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू करते हुए मकान के अंदर से एक 70 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है.

massive explosion in shamli
massive explosion in shamli
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 6:49 PM IST

शामली: दीपावली का पर्व नजदीक आते ही पटाखों का अवैध कारोबार भी सर उठाने लगा है. वहीं, शहर के एक रिहायशी इलाके में अवैध रूप से जमा किए गए पटाखों के स्टॉक में शनिवार को आग लग गई. भयंकर विस्फोट होने से इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जबकि मकान के अंदर काम करने वाली एक 70 वर्षीय महिला की भी आग में झुलसने से मौत हो गई.

  • थाना आदर्श मण्डी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बनत में ट्यूबवेल पर एक व्यक्ति का शव मिलने के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक शामली की बाइट @Uppolice @call112 pic.twitter.com/n3h7cm7BGD

    — Shamli police (@PoliceShamli) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
काम करने आई वृद्धा की घर में हो गई थी मौत
दरअसल, शनिवार को मोहल्ला दयानंदनगर की गली नंबर-5 में स्थित प्रमोद के मकान में अचानक तेज धमाका हुआ. इसके बाद मकान के अंदर से पटाखों के फूटने की आवाजें बढ़ गई. अफरा-तफरी के बीच आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और मकान से धुआं व आग की लपटे निकलते देख पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी. सूचना पर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा मशक्कत करते हुए मकान के अंदर लोग मौजूद होने की संभावना के चलते रेस्क्यू अभियान भी शुरू किया गया. रेस्क्यू के दौरान पुलिसकर्मियों ने आग की लपटों के बीच एक 70 वर्षीय महिला का शव बाहर निकाला, जिसकी बुरी तरह झुलसने के कारण मौत हो चुकी थी. आसपड़ोस के लोगों ने महिला की शिनाख्त करतारी देवी के रूप में की, जो दयानंदनगर की गली नंबर 6 की रहने वाली बताई जा रही है. पड़ोसियों ने बताया कि वृद्ध महिला और अन्य कुछ लोग मकान के अंदर काम करने के लिए आते थी, लेकिन किसी को इस बात का आभास तक नही था कि यहां पर पटाखों से संबंधित काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-Unnao News: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीकेज होकर फटा, लगी आग, दीवारों में आई दरार



घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
उधर, महिला का शव बरामद होने के बाद दमकल कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर के समय आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद गृहस्वामी और परिवार के अन्य लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मकान में मौजूद दुकानों के शटर के ताले तोड़कर पटाखों की खोज की. बताया जा रहा है कि मकान के अंदर दो कमरों में पटाखों का स्टॉक किया गया था, जिसमें आग लग गई. पुलिस ने मकान के अंदर से भारी मात्रा में अन्य पटाखे भी बरामद किए हैं.


मकान मालिक और उसका बेटा फरार
विस्फोट की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि जिम मकान में धमाका हुआ है, वह प्रिंस पुत्र प्रमोद का बताया जा रहा है. दोनों ही व्यक्ति फरार हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया रिहायशी इलाका होने के बावजूद भी मकान के अंदर अवैध रूप से पटाखों का स्टॉक जमा किए जाने का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है, उनसे पटाखा निर्माण या स्टॉक संबंधित लाइसेंस भी तलब किया जाएगा. एसपी ने बताया कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. स्थानीय पुलिस को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-कार्यशाला से मरम्मत के बाद टेस्टिंग के लिए निकली सिटी बस में लग गई आग

शामली: दीपावली का पर्व नजदीक आते ही पटाखों का अवैध कारोबार भी सर उठाने लगा है. वहीं, शहर के एक रिहायशी इलाके में अवैध रूप से जमा किए गए पटाखों के स्टॉक में शनिवार को आग लग गई. भयंकर विस्फोट होने से इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जबकि मकान के अंदर काम करने वाली एक 70 वर्षीय महिला की भी आग में झुलसने से मौत हो गई.

  • थाना आदर्श मण्डी क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बनत में ट्यूबवेल पर एक व्यक्ति का शव मिलने के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक शामली की बाइट @Uppolice @call112 pic.twitter.com/n3h7cm7BGD

    — Shamli police (@PoliceShamli) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
काम करने आई वृद्धा की घर में हो गई थी मौतदरअसल, शनिवार को मोहल्ला दयानंदनगर की गली नंबर-5 में स्थित प्रमोद के मकान में अचानक तेज धमाका हुआ. इसके बाद मकान के अंदर से पटाखों के फूटने की आवाजें बढ़ गई. अफरा-तफरी के बीच आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और मकान से धुआं व आग की लपटे निकलते देख पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी. सूचना पर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा मशक्कत करते हुए मकान के अंदर लोग मौजूद होने की संभावना के चलते रेस्क्यू अभियान भी शुरू किया गया. रेस्क्यू के दौरान पुलिसकर्मियों ने आग की लपटों के बीच एक 70 वर्षीय महिला का शव बाहर निकाला, जिसकी बुरी तरह झुलसने के कारण मौत हो चुकी थी. आसपड़ोस के लोगों ने महिला की शिनाख्त करतारी देवी के रूप में की, जो दयानंदनगर की गली नंबर 6 की रहने वाली बताई जा रही है. पड़ोसियों ने बताया कि वृद्ध महिला और अन्य कुछ लोग मकान के अंदर काम करने के लिए आते थी, लेकिन किसी को इस बात का आभास तक नही था कि यहां पर पटाखों से संबंधित काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-Unnao News: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीकेज होकर फटा, लगी आग, दीवारों में आई दरार



घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
उधर, महिला का शव बरामद होने के बाद दमकल कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर के समय आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद गृहस्वामी और परिवार के अन्य लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मकान में मौजूद दुकानों के शटर के ताले तोड़कर पटाखों की खोज की. बताया जा रहा है कि मकान के अंदर दो कमरों में पटाखों का स्टॉक किया गया था, जिसमें आग लग गई. पुलिस ने मकान के अंदर से भारी मात्रा में अन्य पटाखे भी बरामद किए हैं.


मकान मालिक और उसका बेटा फरार
विस्फोट की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि जिम मकान में धमाका हुआ है, वह प्रिंस पुत्र प्रमोद का बताया जा रहा है. दोनों ही व्यक्ति फरार हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया रिहायशी इलाका होने के बावजूद भी मकान के अंदर अवैध रूप से पटाखों का स्टॉक जमा किए जाने का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है, उनसे पटाखा निर्माण या स्टॉक संबंधित लाइसेंस भी तलब किया जाएगा. एसपी ने बताया कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. स्थानीय पुलिस को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-कार्यशाला से मरम्मत के बाद टेस्टिंग के लिए निकली सिटी बस में लग गई आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.