शामली: जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज ने आत्महत्या कर ली. अधिकारियों के मुताबिक कोरोना के कुछ लक्षण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को क्वारंटाइन किया गया था. उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई थी. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है, कि रिपोर्ट आने से पहले ही मरीज ने आत्महत्या कर ली. वहीं डीएम ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला-
जनपद में रहने वाले एक व्यक्ति को 31 मार्च को स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल के क्वारंटाइन वार्ड में एडमिट किया था. पेशेंट में कोरोना के कुछ लक्षण मिलने के बाद डाक्टरों ने उसका सैंपल लेकर मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा था. लेकिन गुरूवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग में तब हड़कंप मच गया, जब पता चला कि, क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती किए गए पेशेंट ने आत्महत्या कर ली है. इस सूचना के बाद डीएम जसजीत कौर और एसपी विनीत जायसवाल आनन-फानन में अन्य अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लिए.
इसे भी पढ़ें- UP में अब तक 116 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 2 की मौत: स्वास्थ्य विभाग
संज्ञान में आया है कि क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती एक मरीज ने सुसाइड कर लिया है. हम लोग मौके पर मौजूद हैं. पूरे मामले की जांच चल रही है. पेशेंट को 31 तारीख को एडमिट किया गया था. उसकी देखभाल की जा रही थी. उसमें लक्षण मिलने पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं.
-जसजीत कौर, डीएम शामली