ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ ठीक, पुष्पवर्षा कर डॉक्टरों ने युवक को दी अस्पताल से विदाई - शामली ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के शामली में कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक उपचार के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो गया है. युवक की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर डॉक्टरों ने उस पर पुष्पवर्षा कर अस्पताल से विदाई दी.

पुष्पवर्षा के साथ युवक की अस्पताल से विदाई
पुष्पवर्षा के साथ युवक की अस्पताल से विदाई
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 3:21 PM IST

शामली: जिले में एक अच्छी खबर आयी है. कैराना कस्बे में कोरोना संक्रमित पाया गया युवक, उपचार के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो गया है. डॉक्टरों ने उस पर पुष्पवर्षा कर युवक को अस्पताल से विदाई दी. युवक ने भी कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों और अधिकारियों की प्रशंसा की, साथ ही उसने समाज को भी जागरूक किया.

पुष्पवर्षा के साथ युवक की अस्पताल से विदाई

पुष्पवर्षा के साथ युवक की अस्पताल से विदाई

24 मार्च को कैराना निवासी युवक को कोराना की पुष्टि होने के बाद जिला मुख्यालय स्थित सीएचसी शामली में आइसोलेट किया गया था. युवक दुबई से लौटा था, उसने बुखार की शिकायत होने के बाद स्वयं सरकारी डॉक्टरों को सूचना दी थी. टेस्ट में कोराना की पुष्टि होने पर डाक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया था.

एहतियात के तौर पर शाहनवाज के परिवार और उसके मकान में किराएदार के रूप में रहने वाले लोगों का भी टेस्ट कराया गया था, लेकिन युवक की सक्रियता के चलते वे सभी निगेटिव मिले थे. कोरोना पॉजीटिव युवक को सीएचसी शामली में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों ने बेहतर उपचार दिया, और आज वो पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट गया.

नियमानुसार युवक का टेस्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को पुष्पवर्षा के साथ युवक को अस्पताल से विदाई दी गई. सीएमओ समेत अन्य डॉक्टरों और स्टॉफ ने पुष्पवर्षा के साथ तालियां बजाकर युवक को अस्पताल से विदाई दी. कोरोना को मात देने वाले युवक ने भी अस्पताल के अनुभवों को साझा करते हुए डॉक्टरों और स्टॉफ की प्रशंसा की.

घबराने और बीमारी छुपाने वालों को युवक ने दी नसीहत

ठीक होकर अस्पताल से विदाई पाने वाले युवक ने बताया कि वह पूरी तरह से इस बीमारी से उभर गया है. वह सभी का अहसानमंद है. उसने बताया कि वह सरकारी अस्पताल में 15 दिन आइसोलेशन वार्ड में रहा. इस दौरान सीएमओ समेत सभी डाक्टरों और स्टॉफ ने उसकी सेहत सुधारने के लिए भरपूर सहयोग दिया. जनपद के लोगों को संदेश देते हुए युवक ने कहा कि इस बीमारी से घबराने और छुपाने की जरूरत नहीं है. सरकारी अस्पतालों का स्टॉफ बेहद सेवाभाव से कार्य कर रहा है.

शामली: जिले में एक अच्छी खबर आयी है. कैराना कस्बे में कोरोना संक्रमित पाया गया युवक, उपचार के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो गया है. डॉक्टरों ने उस पर पुष्पवर्षा कर युवक को अस्पताल से विदाई दी. युवक ने भी कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों और अधिकारियों की प्रशंसा की, साथ ही उसने समाज को भी जागरूक किया.

पुष्पवर्षा के साथ युवक की अस्पताल से विदाई

पुष्पवर्षा के साथ युवक की अस्पताल से विदाई

24 मार्च को कैराना निवासी युवक को कोराना की पुष्टि होने के बाद जिला मुख्यालय स्थित सीएचसी शामली में आइसोलेट किया गया था. युवक दुबई से लौटा था, उसने बुखार की शिकायत होने के बाद स्वयं सरकारी डॉक्टरों को सूचना दी थी. टेस्ट में कोराना की पुष्टि होने पर डाक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया था.

एहतियात के तौर पर शाहनवाज के परिवार और उसके मकान में किराएदार के रूप में रहने वाले लोगों का भी टेस्ट कराया गया था, लेकिन युवक की सक्रियता के चलते वे सभी निगेटिव मिले थे. कोरोना पॉजीटिव युवक को सीएचसी शामली में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों ने बेहतर उपचार दिया, और आज वो पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट गया.

नियमानुसार युवक का टेस्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को पुष्पवर्षा के साथ युवक को अस्पताल से विदाई दी गई. सीएमओ समेत अन्य डॉक्टरों और स्टॉफ ने पुष्पवर्षा के साथ तालियां बजाकर युवक को अस्पताल से विदाई दी. कोरोना को मात देने वाले युवक ने भी अस्पताल के अनुभवों को साझा करते हुए डॉक्टरों और स्टॉफ की प्रशंसा की.

घबराने और बीमारी छुपाने वालों को युवक ने दी नसीहत

ठीक होकर अस्पताल से विदाई पाने वाले युवक ने बताया कि वह पूरी तरह से इस बीमारी से उभर गया है. वह सभी का अहसानमंद है. उसने बताया कि वह सरकारी अस्पताल में 15 दिन आइसोलेशन वार्ड में रहा. इस दौरान सीएमओ समेत सभी डाक्टरों और स्टॉफ ने उसकी सेहत सुधारने के लिए भरपूर सहयोग दिया. जनपद के लोगों को संदेश देते हुए युवक ने कहा कि इस बीमारी से घबराने और छुपाने की जरूरत नहीं है. सरकारी अस्पतालों का स्टॉफ बेहद सेवाभाव से कार्य कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.