ETV Bharat / state

शामली: कोरोना पेशेंट ने वीडियो से जनता को दिया यह संदेश - कोरोना वायरस से बचाव

उत्तर प्रदेश के कैराना में कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक सरकारी अस्पताल में बेहतर उपचार मिलने के बाद ठीक हो रहा है. युवक ने वीडियो के जरिए जनता को कोरोना वायरस के खतरे से जागरूक किया. उसने बताया कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर बेहतर उपचार कर रहे हैं.

shamli news
उपचार के बाद ठीक हो रहा कोरोना पेशेंट.
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 6:30 PM IST

शामली: दुबई से कैराना लौटे एक युवक में कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया था. इसके बाद युवक को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करते हुए उसके परिवार और मकान में रहने वाले किराएदारों की भी कोरोना जांच कराई गई थी. फिलहाल युवक पूरी तरह से ठीक है. उसने फोन के माध्यम से सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए जनता को इस वायरस के खतरे से जागरूक करते हुए समय से स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना देने की अपील की है.

कोरोना के मरीज ने वीडियो मैसेज से लोगों को किया जागरूक.
क्या है पूरा मामला
  • 24 मार्च को कैराना में एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई.
  • युवक हाल ही में दुबई से लौटा था, उसने बुखार की शिकायत होने के बाद सरकारी डॉक्टरों को सूचना दी थी.
  • डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया था.
  • ऐहतिहात के तौर पर युवक के परिवार और उसके मकान में किराएदार का भी टेस्ट कराया गया था.
  • युवक की सर्तकता के चलते हालांकि अभी तक उससे जुड़े किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.

वीडियो से जनता को किया जागरूक
युवक ने अस्पताल में सेहत में सुधार होने के बाद वीडियो के जरिए जनता को जागरूक किया है. उसने बताया कि वह विदेश में गया था. वहां पर पता नहीं कैसे वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया. शाहनवाज ने बताया कि उसने बुखार की शिकायत होने पर फौरन सरकारी अस्पताल में संपर्क किया. सीमएओ ने सैंपल लेते हुए उसका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया. वीडियो मैसेज में शाहनवाज ने बताया कि अब वह बिल्कुल ठीक है.

शामली: दुबई से कैराना लौटे एक युवक में कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया था. इसके बाद युवक को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करते हुए उसके परिवार और मकान में रहने वाले किराएदारों की भी कोरोना जांच कराई गई थी. फिलहाल युवक पूरी तरह से ठीक है. उसने फोन के माध्यम से सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए जनता को इस वायरस के खतरे से जागरूक करते हुए समय से स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना देने की अपील की है.

कोरोना के मरीज ने वीडियो मैसेज से लोगों को किया जागरूक.
क्या है पूरा मामला
  • 24 मार्च को कैराना में एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई.
  • युवक हाल ही में दुबई से लौटा था, उसने बुखार की शिकायत होने के बाद सरकारी डॉक्टरों को सूचना दी थी.
  • डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया था.
  • ऐहतिहात के तौर पर युवक के परिवार और उसके मकान में किराएदार का भी टेस्ट कराया गया था.
  • युवक की सर्तकता के चलते हालांकि अभी तक उससे जुड़े किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.

वीडियो से जनता को किया जागरूक
युवक ने अस्पताल में सेहत में सुधार होने के बाद वीडियो के जरिए जनता को जागरूक किया है. उसने बताया कि वह विदेश में गया था. वहां पर पता नहीं कैसे वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया. शाहनवाज ने बताया कि उसने बुखार की शिकायत होने पर फौरन सरकारी अस्पताल में संपर्क किया. सीमएओ ने सैंपल लेते हुए उसका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया. वीडियो मैसेज में शाहनवाज ने बताया कि अब वह बिल्कुल ठीक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.