शामली: रविवार को 270 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए सीएम योगी शामली जिले में एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस कार्यालय पर विशेष अस्पताल बनवाया है. साथ ही हैलीपैड पर तमाम व्यवस्थाओं से युक्त तीन विशेष एंबुलेंस मौजूद रहेंगी.
सीएम के सुरक्षा के मद्देनजर तमाम तरह के इंतजाम
- रविवार एक मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ शामली जिले के दौरे पर आ रहे हैं.
- सीएम यहां 270 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
- जनसभा के लिए पुलिस कार्यालय के पास 5,000 लोगों के बैठने के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है.
- आकस्मिक परिस्थितियों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस कार्यालय पर विशेष अस्पताल भी बनाया है.
- हेलीपैड स्थल पर स्वास्थ्य विभाग ने तीन विशेष एंबुलेंस को तैनात किया है.
- पब्लिक के लिए दो मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी जनसभा स्थल पर तैनात किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- कल शामली दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, दिल्ली हिंसा के मद्देनजर ऐसी होगी सिक्योरिटी
सीएम योगी के दौरे के लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले की विशेष ड्यूटी लगाई गई है. मुख्यमंत्री के लिए पुलिस कार्यालय की बिल्डिंग में विशेष अस्पताल बनाया जाएगा. यहां पर सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं और ब्लड यूनिट के साथ एक्सपर्ट चिकित्सक मौजूद रहेंगे.
-संजय भटनागर, सीएमओ