ETV Bharat / state

शामली: कोरानाकाल में भारी पड़ी बर्थडे पार्टी, 8 महिलाओं समेत 13 पर मुकदमा

शामली जिले में कोरोनाकाल के दौरान बर्थडे पार्टी करने पर महिला समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इन लोगों को छापेमारी कर आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम और लॉकडाउन के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की है.

कोरोना के दौरान बर्थडे पार्टी में 13 के खिलाफ मुकदमा
पुलिस ने आठ महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है.
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 1:45 PM IST

शामली: जिले में कोरोनाकाल के दौरान बर्थडे पार्टी करना भारी पड़ गया. पुलिस ने मौके पर छापेमारी करते हुए आठ महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में ले लिया. आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम और लॉकडाउन के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है.

पुलिस ने आठ महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है.
जिले में कोरोना लगातार अपना जाल फैला रहा है, इसके बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के अनुपालन में लागू किए गए नियम कायदों को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शामली में देखने को मिला. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर बगैर परमीशन के आयोजित जन्मदिन पार्टी पर पुलिस ने छापेमारी की. मौके से आठ महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है.क्या है पूरा मामलामंगलवार की रात शहर के कनिका कॉम्पलेक्स के दूसरी मंजिल पर स्थित एक दुकान पर पार्टी चल रही थी. कुछ लोगों ने तेज आवाज में चल रही म्यूजिक पार्टी की शिकायत पुलिस से की. सूचना पर महिला थाना इंचार्ज और शहर कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया. जिसके बाद पार्टी में आठ महिलाएं, युवतियों समेत 13 लोग मौजूद थे. पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. किसी ने फेस मास्क भी नहीं लगा रखा था.नहीं ली गई थी परमीशनमौके पर पहुंची पुलिस ने पार्टी में शामिल लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि जन्मदिन पार्टी मनाई जा रही है. पुलिस ने पार्टी की परमीशन की जानकारी मांगी, तो मौजूद लोगों ने परमीशन नहीं होने की जानकारी दी. इस पर पुलिस मौके पर मौजूद सभी लोगों को हिरासत में लेकर शहर कोतवाली ले आई. मामले में पुलिस ने सभी 13 आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम और लॉकडाउन उल्लंघन की धाराओं में कार्रवाई अमल में लाई है.

शामली: जिले में कोरोनाकाल के दौरान बर्थडे पार्टी करना भारी पड़ गया. पुलिस ने मौके पर छापेमारी करते हुए आठ महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में ले लिया. आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम और लॉकडाउन के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है.

पुलिस ने आठ महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है.
जिले में कोरोना लगातार अपना जाल फैला रहा है, इसके बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के अनुपालन में लागू किए गए नियम कायदों को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शामली में देखने को मिला. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर बगैर परमीशन के आयोजित जन्मदिन पार्टी पर पुलिस ने छापेमारी की. मौके से आठ महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है.क्या है पूरा मामलामंगलवार की रात शहर के कनिका कॉम्पलेक्स के दूसरी मंजिल पर स्थित एक दुकान पर पार्टी चल रही थी. कुछ लोगों ने तेज आवाज में चल रही म्यूजिक पार्टी की शिकायत पुलिस से की. सूचना पर महिला थाना इंचार्ज और शहर कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया. जिसके बाद पार्टी में आठ महिलाएं, युवतियों समेत 13 लोग मौजूद थे. पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. किसी ने फेस मास्क भी नहीं लगा रखा था.नहीं ली गई थी परमीशनमौके पर पहुंची पुलिस ने पार्टी में शामिल लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि जन्मदिन पार्टी मनाई जा रही है. पुलिस ने पार्टी की परमीशन की जानकारी मांगी, तो मौजूद लोगों ने परमीशन नहीं होने की जानकारी दी. इस पर पुलिस मौके पर मौजूद सभी लोगों को हिरासत में लेकर शहर कोतवाली ले आई. मामले में पुलिस ने सभी 13 आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम और लॉकडाउन उल्लंघन की धाराओं में कार्रवाई अमल में लाई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.