शामली: जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों द्वारा बनाई गई होलिका में आग लगा दी. इसकते बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव आभेनगर में कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों द्वारा बनाई गई होलिका में आग लगा दी. गांव में होली के उपलक्ष्य में ग्रामीणों ने खाली जमीन पर होलिका बनाई थी.
होलिका में आग लगने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहीं पर मौजूद थे. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की निशानदेही पर दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:- मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ने पर और जमीन ली जा सकती है : महंत नृत्य गोपालदास
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि झिंझाना थाना क्षेत्र में एक खेत पर ग्रामीणों ने होली से संबंधित सामग्री जमा कर रखी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि उसमें कुछ लोगों ने आग लगा दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचते हुए दो लड़कों को गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.