ETV Bharat / state

शामली: बेटी से छेड़छाड़ करने वाले को मां ने सिखाया सबक - molestion with girl studant

यूपी के शामली में छेड़छाड़ के आरोपी युवक को छात्रा की मां ने पकड़कर थप्पड़ जड़ दिए. वही भीड़ ने भी आरोपी युवक की जमकर ताजपोशी की. छात्रा की मां हौसला दिखाते हुए अकेले ही आरोपी युवक को लेकर थाने भी पहुंच गई.

छेड़छाड़ के आरोपी को भीड़ ने पकड़कर धुना.
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 10:47 PM IST

शामली: जिले में कॉलेज जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ करने और उन्हें मोबाइल नंबर देने की कोशिश करने वाला एक मनचला भीड़ के चंगुल में फंस गया. हुआ यूं कि छेड़छाड़ की पीड़ित एक छात्रा की मां ने हौसला दिखाते हुए मनचले को धरदबोचा. फिर क्या था आरोपी की भीड़ ने जमकर पिटाई भी कर दी, जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए.

छेड़छाड़ के आरोपी को भीड़ ने पकड़कर धुना.

क्या है पूरा मामला

  • शहर के गांधी चौक पर रोजाना कुछ मनचले छात्राओं से छेड़छाड़ करते थे.
  • आरोपी अश्लील फब्तियां कस कर उन्हें फोन नंबर देने की कोशिश भी कर रहे थे.
  • एक छात्रा ने मामले की शिकायत अपने परिजनों से कर दी थी.
  • छात्रा की मां ने सुबह बेटी के कॉलेज जाते समय एक मनचले को दबोच लिया.
  • पकड़े गए मनचले की जमकर धुनाई की गई, उसके दो साथी फरार हो गए.
  • छात्रा की मां हौसला दिखाते हुए अकेली ही युवक को पकड़कर थाने पहुंच गई.

थाना कोतवाली शामली क्षेत्र के अंतर्गत कॉलेज जा रही एक छात्रा से युवक द्वारा छेड़छाड़ की घटना की गई. सूचना पर परिजनों ने आरोपी को पकड़ते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के लिए भेजा है. छात्रा के परिजनों की ओर से भी पुलिस को भी तहरीर दी गई है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
-जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी

शामली: जिले में कॉलेज जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ करने और उन्हें मोबाइल नंबर देने की कोशिश करने वाला एक मनचला भीड़ के चंगुल में फंस गया. हुआ यूं कि छेड़छाड़ की पीड़ित एक छात्रा की मां ने हौसला दिखाते हुए मनचले को धरदबोचा. फिर क्या था आरोपी की भीड़ ने जमकर पिटाई भी कर दी, जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए.

छेड़छाड़ के आरोपी को भीड़ ने पकड़कर धुना.

क्या है पूरा मामला

  • शहर के गांधी चौक पर रोजाना कुछ मनचले छात्राओं से छेड़छाड़ करते थे.
  • आरोपी अश्लील फब्तियां कस कर उन्हें फोन नंबर देने की कोशिश भी कर रहे थे.
  • एक छात्रा ने मामले की शिकायत अपने परिजनों से कर दी थी.
  • छात्रा की मां ने सुबह बेटी के कॉलेज जाते समय एक मनचले को दबोच लिया.
  • पकड़े गए मनचले की जमकर धुनाई की गई, उसके दो साथी फरार हो गए.
  • छात्रा की मां हौसला दिखाते हुए अकेली ही युवक को पकड़कर थाने पहुंच गई.

थाना कोतवाली शामली क्षेत्र के अंतर्गत कॉलेज जा रही एक छात्रा से युवक द्वारा छेड़छाड़ की घटना की गई. सूचना पर परिजनों ने आरोपी को पकड़ते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के लिए भेजा है. छात्रा के परिजनों की ओर से भी पुलिस को भी तहरीर दी गई है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
-जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी

Intro:Up_sha_02_mob_beaten_vis_upc10116


यूपी के शामली में छेड़छाड़ के आरोपी युवक को छात्रा की मां ने पकड़ते हुए थप्पड़ रशीद किए. भीड़ ने भी आरोपी युवक की जमकर ताजपोशी की. छात्रा की मां हौंसला दिखाते हुए अकेले ही आरोपी युवक को लेकर थाने भी पहुंच गई. Body:
शामली: शामली में कॉलेज जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ करने और उन्हें मोबाइल नंबर देने की कोशिश करने वाला एक मनचला भीड़ के चंगुल में फंस गया. हुआ यू की छेड़छाड़ की पीडित एक छात्रा की मां ने हौंसला दिखाते हुए मनचले को धर दबोचा. आरोपी की भीड़ ने जमकर पिटाई भी की, जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हो गए.

क्या है पूरा मामला?
. शहर के गांधी चौक पर रोजाना कुछ मनचले छात्राओं से छेड़छाड़ करते थे.

. आरोपी अश्लील फब्तियां कर उन्हें फोन नंबर देने की कोशिश भी कर रहे थे.

. एक छात्रा ने मामले की शिकायत अपने परिजनों से कर दी थी.

. छात्रा की मां ने सुबह बेटी के कॉलेज जाते समय एक मनचले को दबोच लिया.

. पकड़े गए मनचले की जमकर धुनाई की गई, उसके दो साथी फरार हो गए.

. छात्रा की मां हौंसला दिखाते हुए अकेली ही युवक को पकड़कर थाने पहुंच गई. Conclusion:
इन्होंने कहा—
थाना कोतवाली शामली क्षेत्र के अंतर्गत कॉलेज जा रही एक छात्रा से युवक द्वारा छेड़छाड़ की घटना की गई. सूचना पर परिजनों ने आरोपी को पकड़ते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के लिए भेजा है. छात्रा के परिजनों की ओर से भी पुलिस को भी तहरीर दी गई है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
— जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी, शामली।

बाइट: जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी, शामली

नोट: खबर रैप से भेजी गई है.

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.