शामली: जिले में सात साल की मासूम बच्ची से दुराचार के आरोपी पुजारी को पुलिस ने 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वारदात के बाद बच्ची के परिजनों को भनक लगने पर फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की कोशिश हुई थी. डरी—सहमी बच्ची ने परिजनों को पास में ही किराए के मकान में रहने वाले जयभगवान नाम के एक पुजारी की करतूत के बारे में बताया था. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन इसकी भनक लगने पर आरोपी फरार हो गया था.
36 घंटे में हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास की वारदात में फरार चल रहे आरोपी को 36 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी पुजारी जगभान उर्फ जय भगवान हमीरपुर जिले के थाना मुस्करा क्षेत्र के गांव खड़ेही का रहने वाला है, जो पिछले कुछ सालों से शामली में किराए के मकान में रहकर पुजारी का काम करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी को रात के समय थाना क्षेत्र के सिसौली अड्डे से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
शामली के एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास की वारदात सामने आई थी. पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया था. पुलिस ने वारदात के बाद 36 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.