ETV Bharat / state

शामली में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 40 पॉजिटिव मरीज - शामली में कोरोना के नए मरीज

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना नये पॉजिटिव मरीजों की संख्या दोगुनी होती जा रही है. शनिवार को जिले में 40 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 95 हो गई.

etv bharat
हॉटस्पॉट
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 7:11 PM IST

शामली: जिले में शनिवार को प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में 40 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पूर्व शुक्रवार को 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. एक दिन में दोगुने से ज्यादा बढ़ रहे कोरोना के मरीज कम्युनिटी स्प्रैड की ओर इशारा कर रहे हैं. मरीजों की बढ़ती तादाद से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी असर साफ देखा जा सकता है.

कहांं कितने मिले मरीज?
जिले में शनिवार को 40 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. इनमें से एक व्यक्ति ट्रू नेट मशीन की जांच में पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में 22 केस शामली, 9 कांधला, एक खानपुर कला, दो कैराना और पांच केस थानाभवन में पॉजिटिव मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक प्रयोगशाला से 374 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि चार मरीज कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 95 हो गई है.

पॉजिटिव मरीज कोविड अस्पताल में शिफ्ट
जिले में अब तक एक दिन में मिले रिकॉर्ड 40 मरीजों को उपचार के लिए झिंझाना कस्बे में बनाए गए एल-1 कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस और डॉक्टरों की विभिन्न टीमों को काम पर लगाया गया है. पॉजिटिव मरीजों के रिहाइशी इलाकों को हॉट स्पॉट के रूप में सील करने और वहां पर सैनिटाइजेशन के साथ कांटैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

जिले में 40 नये कोरोना पॉजिटिव केस की सूचना प्राप्त हुई है. इनमें से ज्यादातर पहले से ही पॉजिटिव मिले मरीजों के क्लाज कांटेक्ट हैं. इन मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. मरीजों के निवास स्थलों को हॉटस्पॉट क्षेत्र के रूप में सील करने और सैनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. जिले के एल-1 अस्पताल से चार मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं.
जसजीत कौर, डीएम

शामली: जिले में शनिवार को प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में 40 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पूर्व शुक्रवार को 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. एक दिन में दोगुने से ज्यादा बढ़ रहे कोरोना के मरीज कम्युनिटी स्प्रैड की ओर इशारा कर रहे हैं. मरीजों की बढ़ती तादाद से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी असर साफ देखा जा सकता है.

कहांं कितने मिले मरीज?
जिले में शनिवार को 40 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. इनमें से एक व्यक्ति ट्रू नेट मशीन की जांच में पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में 22 केस शामली, 9 कांधला, एक खानपुर कला, दो कैराना और पांच केस थानाभवन में पॉजिटिव मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक प्रयोगशाला से 374 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि चार मरीज कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 95 हो गई है.

पॉजिटिव मरीज कोविड अस्पताल में शिफ्ट
जिले में अब तक एक दिन में मिले रिकॉर्ड 40 मरीजों को उपचार के लिए झिंझाना कस्बे में बनाए गए एल-1 कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस और डॉक्टरों की विभिन्न टीमों को काम पर लगाया गया है. पॉजिटिव मरीजों के रिहाइशी इलाकों को हॉट स्पॉट के रूप में सील करने और वहां पर सैनिटाइजेशन के साथ कांटैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

जिले में 40 नये कोरोना पॉजिटिव केस की सूचना प्राप्त हुई है. इनमें से ज्यादातर पहले से ही पॉजिटिव मिले मरीजों के क्लाज कांटेक्ट हैं. इन मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. मरीजों के निवास स्थलों को हॉटस्पॉट क्षेत्र के रूप में सील करने और सैनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. जिले के एल-1 अस्पताल से चार मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं.
जसजीत कौर, डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.