शामली: अज्ञात बदमाश द्वारा एक बैटरी व्यापारी की दुकान और मकान पर चिट्ठी डालकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. चिट्ठी मिलने के बाद से ही व्यापारी और उसके परिवार के लोग दहशत में हैं. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला-
- रंगदारी का यह मामला जनपद के कांधला कस्बे का है.
- यहां मोहल्ला रायजादगान में रहने वाले व्यापारी सुभाष सैनी बैटरी और इन्वर्टर बेचने का काम करते हैं.
- अज्ञात बदमाश ने व्यापारी की दुकान पर चिट्ठी डालकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है.
- पीड़ित ने मामले में पुलिस से शिकायत करते हुए केस दर्ज करा दिया है.
- व्यापारी ने बताया कि पहले उसकी दुकान में 10 लाख रुपये की रंगदारी की चिट्ठी डाली गई.
- दुकान में चिट्ठी डालने के बाद उसके घर पर भी कागज पर लिखी चिट्ठी पड़ी हुई मिली.
- इस चिट्ठी में व्यापारी को थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई.
- रंगदारी की चिट्ठी आने के बाद व्यापारी और उसके परिवार के लोग डरे हुए हैं.
- पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
कांधला थाने में एक प्रकरण सामने आया है. शिकायकर्ता की दुकान और मकान पर कागज डाला गया है. कागज में जान से मारने की धमकी और 10 लाख रुपये देने की बात कही गई है. तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.
-अजय कुमार, एसपी