ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार - daylight crooks looted

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दिनदहाड़े दंपति से हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
बदमाश गिरफ्तार.
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के सिधौली थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व बदमाशों ने बाइक सवार पति-पत्नी को बंधक बनाकर नकदी और जेवर लूट लिए थे. पुलिस ने लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं.

जानकारी देतीं अपर पुलिस अधीक्षक.

दो दिन पहले थाना सिधौली क्षेत्र में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार पति-पत्नी से जेवर और नकदी लूट ली थी. इस दौरान लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए फायर भी किए. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की तो भागते समय बदमाश की जेब से आई कार्ड गिर गया. पुलिस ने कार्ड में लिखे नाम के आधार पर बिल्लू और परविंदर नाम के दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया. इनके पास 8 हजार रुपये नकदी, जेवरात सहित दो तमंचे और चार कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिर लुटेरों को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष : भाषा, गरिमा, ज्ञान और स्वाभिमान का अर्थ 'सुषमा स्वराज'

लूट की घटना का इतनी जल्दी खुलासा कर देना एक प्रशंसनीय कार्य है, जिसके लिए सिधौली थाना के प्रभारी के नकद इनाम के लिए लिखा जा रहा है. साथ ही लूट में प्रयुक्त हुए तमंचे और नकदी आदि की रिकवरी कर ली गई है और लुटेरों को जेल भेजा दिया है.
अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

शाहजहांपुर: जिले के सिधौली थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व बदमाशों ने बाइक सवार पति-पत्नी को बंधक बनाकर नकदी और जेवर लूट लिए थे. पुलिस ने लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं.

जानकारी देतीं अपर पुलिस अधीक्षक.

दो दिन पहले थाना सिधौली क्षेत्र में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार पति-पत्नी से जेवर और नकदी लूट ली थी. इस दौरान लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए फायर भी किए. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की तो भागते समय बदमाश की जेब से आई कार्ड गिर गया. पुलिस ने कार्ड में लिखे नाम के आधार पर बिल्लू और परविंदर नाम के दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया. इनके पास 8 हजार रुपये नकदी, जेवरात सहित दो तमंचे और चार कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिर लुटेरों को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष : भाषा, गरिमा, ज्ञान और स्वाभिमान का अर्थ 'सुषमा स्वराज'

लूट की घटना का इतनी जल्दी खुलासा कर देना एक प्रशंसनीय कार्य है, जिसके लिए सिधौली थाना के प्रभारी के नकद इनाम के लिए लिखा जा रहा है. साथ ही लूट में प्रयुक्त हुए तमंचे और नकदी आदि की रिकवरी कर ली गई है और लुटेरों को जेल भेजा दिया है.
अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.