शाहजहांपुर: आज पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. शाहजहांपुर में भी गणतंत्र दिवस हर्षो उल्लास से मनाया गया. यहां के पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ध्वजारोहण किया, उसके बाद परेड को सलामी दी.
- गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ध्वजारोहण करके झंडे को सलामी दी.
- इसके बाद में सिपाहियों द्वारा परेड की गई, जिसकी सलामी कैबिनेट मंत्री ने दी.
- शाहजहांपुर में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.
- यहां सभी चौराहों पर राष्ट्रीय गान की धुन बज रही हैं तथा सभी सरकारी कार्यालयों को अच्छे से डेकोरेट किया गया है.
इसे भी पढ़ें- 26 जनवरी को हाई अलर्ट, सार्वजनिक स्थानों की बढ़ाई गई सुरक्षा
जिला प्रशासन का कहना है कि शाहजहांपुर शहीदों की नगरी है. इसलिए यहां राष्ट्रीय पर्व के बहुत अधिक मायने हैं. इसलिए शाहजहांपुर को राष्ट्रीय पर्व पर अच्छे से सजाया गया है. साथ ही लोगों में देशभक्ति जागे, इसके लिए राष्ट्रीय गानों को जगह-जगह बजाया जा रहा है.