शाहजहांपुर: जिले की खाद्य विभाग टीम ने घातक केमिकल से बना 12 क्विंटल अचार बरामद किया है. अचार को गंदे गड्ढों में तैयार किया जा रहा था. फिलहाल टीम ने घातक अचार को कब्जे में लेकर उसे नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
खाद्य विभाग ने पकड़ा 12 क्विंटल अचार
- खाद्य विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उमरिया मंदिर के पास अवैध रूप से अचार की फैक्ट्री चल रही है.
- सूचना के बाद खाद्य विभाग टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा तो वहां मौके से अचार बरामद हुआ.
- खाद्य विभाग की माने तो बरामद किए गए अचार को घातक केमिकल से तैयार किया जा रहा था.
- मौके पर टीम को कई गंदे गड्ढे मिले जिनके अंदर अचार को रखकर तैयार किया जा रहा था.
- छापेमारी की सूचना के चलते फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया.
- फिलहाल घातक कब्जे में लेकर उसे नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुरः पिछले दो दिनों से हुई बारिश में भीगा क्रय केंद्र का धान
एक घर के अंदर से बेसमेंट पर बन रहे 12 क्विंटल अचार को बरामद किया गया है. यह अचार बहुत ही गंदे तरीके से बन रहा था. पकड़े गए अचार को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. अचार के सैंपल भी लैवेटरी के लिए भेजे जा रहे हैं.
-रवि शर्मा, खाद्य अधिकारी