ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: केमिकल से अचार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ , 12 क्विंटल माल बरामद - शाहजहांपुर खबर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खाद्य विभाग टीम ने घातक केमिकल से अचार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. खाद्य विभाग टीम ने मौके से 12 क्विंटल अचार बरामद हुआ है. मौके से फैक्ट्री मालिक फरार हो गया.

etv bharat
केमिकल से अचार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 1:00 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले की खाद्य विभाग टीम ने घातक केमिकल से बना 12 क्विंटल अचार बरामद किया है. अचार को गंदे गड्ढों में तैयार किया जा रहा था. फिलहाल टीम ने घातक अचार को कब्जे में लेकर उसे नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

केमिकल से अचार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.

खाद्य विभाग ने पकड़ा 12 क्विंटल अचार

  • खाद्य विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उमरिया मंदिर के पास अवैध रूप से अचार की फैक्ट्री चल रही है.
  • सूचना के बाद खाद्य विभाग टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा तो वहां मौके से अचार बरामद हुआ.
  • खाद्य विभाग की माने तो बरामद किए गए अचार को घातक केमिकल से तैयार किया जा रहा था.
  • मौके पर टीम को कई गंदे गड्ढे मिले जिनके अंदर अचार को रखकर तैयार किया जा रहा था.
  • छापेमारी की सूचना के चलते फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया.
  • फिलहाल घातक कब्जे में लेकर उसे नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुरः पिछले दो दिनों से हुई बारिश में भीगा क्रय केंद्र का धान

एक घर के अंदर से बेसमेंट पर बन रहे 12 क्विंटल अचार को बरामद किया गया है. यह अचार बहुत ही गंदे तरीके से बन रहा था. पकड़े गए अचार को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. अचार के सैंपल भी लैवेटरी के लिए भेजे जा रहे हैं.
-रवि शर्मा, खाद्य अधिकारी

शाहजहांपुर: जिले की खाद्य विभाग टीम ने घातक केमिकल से बना 12 क्विंटल अचार बरामद किया है. अचार को गंदे गड्ढों में तैयार किया जा रहा था. फिलहाल टीम ने घातक अचार को कब्जे में लेकर उसे नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

केमिकल से अचार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़.

खाद्य विभाग ने पकड़ा 12 क्विंटल अचार

  • खाद्य विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उमरिया मंदिर के पास अवैध रूप से अचार की फैक्ट्री चल रही है.
  • सूचना के बाद खाद्य विभाग टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा तो वहां मौके से अचार बरामद हुआ.
  • खाद्य विभाग की माने तो बरामद किए गए अचार को घातक केमिकल से तैयार किया जा रहा था.
  • मौके पर टीम को कई गंदे गड्ढे मिले जिनके अंदर अचार को रखकर तैयार किया जा रहा था.
  • छापेमारी की सूचना के चलते फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया.
  • फिलहाल घातक कब्जे में लेकर उसे नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुरः पिछले दो दिनों से हुई बारिश में भीगा क्रय केंद्र का धान

एक घर के अंदर से बेसमेंट पर बन रहे 12 क्विंटल अचार को बरामद किया गया है. यह अचार बहुत ही गंदे तरीके से बन रहा था. पकड़े गए अचार को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. अचार के सैंपल भी लैवेटरी के लिए भेजे जा रहे हैं.
-रवि शर्मा, खाद्य अधिकारी

Intro:नोट इस खबर में वॉइस ओवर करके भेज रहा हूं

स्लग-अचार पर कार्यवाही।
एंकर- शाहजहांपुर खाद्य विभाग की टीम में घातक केमिकल से बना 12 क्विंटल अचार बरामद किया है । अचार को गंदे गड्ढों में तैयार किया जा रहा था। फिलहाल टीम में घातक अचार को कब्जे में लेकर उसे नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। Body:दरअसल खाद्य विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उमरिया मंदिर के पास अवैध रूप से अचार की फैक्ट्री चल रही है । सूचना के बाद खाद्य विभाग टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा तो वहां मौके से बरामद हुआ। खाद्य विभाग की माने तो बरामद किए गए अचार को घातक केमिकल से तैयार किया जा रहा था । जो कि इंसानी शरीर के लिए बेहद नुकसानदेह बताया जा रहा है। मौके पर टीम को कई गंदे गड्ढे मिले जिनके अंदर अचार को रखकर तैयार किया जा रहा था। हालाकी छापेमारी की सूचना के चलते फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया । फिलहाल घातक कब्जे में लेकर उसे नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाईट-रवि शर्मा, खाद्य अधिकारीConclusion:खाद्य एवं औषधि विभाग के खाद्य निरीक्षक ने बताया कि एक घर के अंदर से बेसमेंट पर बन रहे 12 कुंतल अचार को बरामद किया गया है यह अचार बहुत ही गंदे तरीके से बन रहा था पकड़े गए अचार को नष्ट करने की कार्यवाही की जा रही है अचार के सैंपल भी लैवेटरी के लिए भेजे जा रहे हैं

संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 94 15 15 2485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.