शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद के विरोध में सोमवार को कांग्रेसियों की न्याय पदयात्रा शाहजहांपुर से निकलकर लखनऊ तक जानी थी. पदयात्रा के लिए प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने पर नाराज कांग्रेसी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से नाराज कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ गए.
पानी की टंकी पर चढ़े कांग्रेस कार्यकर्ता
न्याय पदयात्रा की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इसके चलते सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी की गई है. प्रशासन के इस रवैये से नाराज कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता टाउन हॉल स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और जमकर हंगामा करने लगे. उनका कहना है कि सभी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को छोड़ा जाए. अगर प्रशासन उनकी बात नहीं मानता है तो वह टंकी से कूदकर अपनी जान दे देंगे.
पढ़ें:- चिन्मयानंद केस: पदयात्रा निकालने पर अड़ी कांग्रेस, प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार
फिलहाल इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर टंकी से नीचे उतारने की तैयारी की जा रही है.