शाहजहांपुर: जिले में पूजा के बाद प्रसाद खाना एक परिवार को महंगा पड़ गया. यहां प्रसाद खाने के बाद एक ही परिवार के सात लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. फूड पॉइजनिंग का शिकार होने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. हालत बिगड़ने पर सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
घटना थाना जलालाबाद कस्बे का है, जहां के रहने वाले हरिश्चंद्र के घर में पूजा का कार्यक्रम था. पूजा होने के बाद हरिश्चंद्र के परिवार के लोगों ने बाजार से लाया हुआ प्रसाद खाया था. प्रसाद खाने के 1 घंटे के बाद एक-एक करके परिवार के सभी लोग बीमार हो गए. सभी को उल्टी और चक्कर आना शुरू हो गए. फूड पॉइजनिंग के शिकार होने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं.
मोहल्ले वालों की मदद से सभी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. फिलहाल बेहोशी की हालत में डॉक्टर ने सभी का इलाज शुरू कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी को 24 घंटे की निगरानी में रखा जाएगा.
डॉक्टर का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में जलालाबाद के 7 लोगों को भर्ती कराया गया है सभी को फूड पॉइजनिंग हुई है. बीमार लोग एक ही परिवार के हैं, जिसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. सातों लोगों का इलाज किया जा रहा है.