शाहजहांपुरः जिले में लव जिहाद के बाद हिंदू युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि युवती धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया और गर्भवती होने पर युवती की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने नावेद नाम के युवक और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने भी चेतावनी दी है.
मामला रोजा थाना क्षेत्र के लोदीपुर इलाके का है. यहां के रहने वाले नावेद पर आरोप है कि उसने लखीमपुर खीरी जिले के पलिया की रहने वाली युवती सीमा गौतम का धर्म परिवर्तन करवा कर उसके साथ निकाह किया. सीमा गौतम का नाम बदलकर जोया सिद्दीकी रखा गया. रोजा थाना क्षेत्र की लोदीपुर कॉलोनी में नावेद कमरा लेकर युवती के साथ रह रहा था. शनिवार देर रात नावेद युवती को मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवती के शव को नावेद जबरन अपने साथ ले जाना चाहता था. शक होने पर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद पुलिस ने मौके से नावेद और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि सीमा गौतम से जोया सिद्दीकी बनी युवती 6 माह की गर्भवती है. परिजनों का आरोप है कि धर्म परिवर्तन करा कर जब उसकी बेटी गर्भवती हो गई तो उसे जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में परिजन अब आरोपी के खिलाफ कड़ी की सजा की मांग कर रहे हैं.
मृतका की मां उर्मिला का कहना है कि मुस्लिम लड़के ने उनकी लड़की को जबरन रख रखा था, जिसकी सूचना उनको नहीं थी. लड़की की मौत होने के बाद इसकी सूचना उनको मिली. मृतका की माता यह भी कहना है कि उनकी लड़की को लव जिहाद के तहत फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और उससे जबरन शादी करी गई. मृतका की मां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से दोषी के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की है.
बजरंग दल के जिला मंत्री राजेश अवस्थी का कहना है कि लव जिहाद में हिंदू युवती की हत्या की की सूचना मिलने पर बजरंग दल के लोग अस्पताल पहुंचे हैं. उनका कहना है कि शाहजहांपुर में बड़े पैमाने पर लव जिहाद के चलते हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाने का षड्यंत्र चल रहा है. उनका यह भी कहना है कि इस मामले में अगर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई नहीं की तो हिंदू संगठन सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.
एसपी सिटी सुधीर जायसवाल का कहना है कि कल देर रात अस्पताल से सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने जाकर आरोपी नावेद और उसके दोस्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में लड़की के परिवार की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है. मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः 'लव जिहाद' के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरिफ से अभय बनकर रची थी साजिश