शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक युवक इलाके के सबसे ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया है. युवक गांव के प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. उसका आरोप है कि प्रधान ने सरकारी आवास योजना के नाम पर उसके रुपये हड़प लिए हैं. फिलहाल पुलिस मोबाइल टावर पर चढ़े युवक को उतारने की कोशिश कर रही है.
जानें पूरा मामला:
- मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र के मंडी का है.
- इलाके का अजहरुद्दीन नाम का युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया है.
- युवक का कहना है कि गांव के प्रधान ने सरकारी आवास के नाम पर उससे रिश्वत ली और उसे आवास भी नहीं दिया.
- युवक ने धमकी दी है कि अगर प्रधान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई या उसे जबरन उतारने की कोशिश की गई तो वह नीचे कूदकर जान दे देगा.
- फिलहाल मोबाइल टावर के नीचे पुलिस और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा है.
- पुलिस युवक को नीचे उतारने की कोशिश में जुटी है.