शाहजहांपुर : जिले में अवैध असलहा के साथ सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक के स्टेटस की शिकायत किसी ने पुलिस अधिकारियों के ट्विटर अकाउंट पर कर द. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने युवक के स्टेटस का स्क्रीनशॉट लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय , 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया है.
तमंचा के साथ वीडियो डालना युवक को पड़ा महंगा
दरअसल, तिलहर थाने की पुलिस ने चीनी मिल ग्राउंड के पास से अवैध असलहा लगाकर प्रदर्शन करने वाले शेखर नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शेखर ने अवैध असलहा के साथ सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया था. उसके बाद शाहजहांपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक युवक के बारे शिकायत मिली कि युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अवैध असलहा के साथ वीडियो अपने स्टेटस पर लगा रखा है. वीडियो में वो रौब दिखाते नजर आ रहा है. शिकायत के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- अधिवक्ता के साथ न्यायालय में मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले युवक के स्टेटस का स्क्रीनशॉट लिया और तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक शेखर को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.