शाहजहांपुर : जिले के गांव खमरिया में गुरुवार को एक व्यक्ति शव उसके घर में ही दफन मिला. पुलिस के अनुसार, पड़ोसियों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन में गाड़े गए शव को कब्जे में लिया. मारे गए युवक के अन्य परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. शव के पोस्टमॉर्टम और आरोपी महिला से पूछताछ के बाद ही सच सामने आएगा.
सीओ मास्सा सिंह के अनुसार, हत्या की वारदात थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के खमरिया गांव की है. इस गांव में रहने वाला गोविंद के घर से गुरुवार को तेज बदबू आ रही थी. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब घर में पहुंची तो वहां घर के अंदर कब्र नजर आई. मिट्टी की हालत देखकर यह अंदाजा लगा कि वहां हाल में ही किसी को दफनाया गया है. पुलिस ने मौके पर मौजूद शिल्पा से इस बारे में पूछताछ की. शिल्पा ने पुलिस को बताया कि जमीन के अंदर उसके पति गोविंद की लाश दबी है. शिल्पा का कहना है कि गोविंद ने आत्महत्या कर ली थी, इसके बाद उसने शव को घर में ही दफन कर दिया.
उसके इस बयान को पुलिस भी संदिग्ध मान रही है. गोविंद के भाई संजय कुमार ने शिल्पा पर आरोप लगाया है कि अवैध संबंधों के कारण उसने किसी परिचित के साथ मिलकर गोविंद की हत्या कर दी. सीओ मास्सा सिंह ने बताया कि पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव को कब्जे में ले लिया है. अभी शव की हालत देखकर लगता है कि हत्या चार दिन पहले की गई है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही यह बात साफ हो पाएगी कि गोविंद की हत्या किस तरह की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. संदिग्ध बयान के कारण गोविंद की पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शव के पोस्टमॉर्टम और आरोपी शिल्पा से पूछताछ के बाद ही सच सामने आएगा.
पढ़ें : शाहजहांपुर में वकील के पास से अवैध असलहों और कारतूस का जखीरा बरामद