शाहजहांपुर: जिले में एक जंगली सूअर ने बुजुर्ग दंपति पर हमला कर दिया. जंगली सूअर के हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बुजुर्ग दंपति पर जंगली सूअर ने किया हमला
घटना थाना सिधौली क्षेत्र के महाउ दुर्ग गांव की है. यहां के रहने वाले बुजुर्ग गोवर्धन गांव के बाहर बनी अपनी झोपड़ी में रहते थे. शाम के वक्त जब खेत में शौच करने के लिए गए तभी जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया. जंगली सूअर के हमले में बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी हो गए. इस दौरान अपने पति को छुड़ाने गई महिला पर भी सूअर ने हमला कर दिया.
सूअर के हमले से बुजुर्ग की मौत
घायल बुजुर्ग दंपति को मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. मेराज आलम ने बुजुर्ग गोवर्धन को मृत घोषित कर दिया. वहीं बुजुर्ग महिला की हालत नाजुक बनी हुई है, फिलहाल डॉक्टरों ने महिला का इलाज शुरू कर दिया है.