शाहजहांपुर: जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीती 12 नवबंर की रात एक शादीशुदा महिला ने अपने पति और सास-ससुर को चाय में नींद की गोली देकर बेहोश कर दिया था. इसके बाद वह घर में रखे हुए सोने, चांदी के जेवरात और नगदी लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. गुरुवार को पुलिस ने अपने खास मुखबिर की सूचना पर महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना काट क्षेत्र के रहने वाले विकास राठौर ने अपनी पत्नी शोभा और उसके प्रेमी अहसान उर्फ पंगा के खिलाफ 13 नवबंर को थाना काट में तहरीर दी थी. तहरीर के मुताबिक शोभा ने अपने पति विकास और सास सदावती, ससुर मेवाराम को जबरदस्ती चाय में नींद की गोली डालकर पिला दिया था. इसके बाद वह घर से 4.5 लाख रुपये के आभूषण और 50,000 रुपये लेकर फरार हो गई थी. घटना के सबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
इसे भी पढ़े-राम रहीम के सत्संग में विश्व हिंदू परिषद ने किया हंगामा, बैनर और पोस्टर फाड़े
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि मेरा मायका जलालाबाद थाना क्षेत्र में पड़ता है. मेरी दोस्ती अहसान उर्फ पंगा से इंस्टाग्राम पर हुई थी. जो थाना का क्षेत्र के मोहल्ला पूर्वी पट्टी कस्बा का रहने वाला था. इसके बाद हम दोनों में प्यार हो गया. इस बीच मेरी शादी 5 मई 2021 को थाना क्षेत्र के पूर्वी पट्टी कस्बा के रहने वाले विकास के साथ कर दी गई. शादी के बाद भी अहसान उर्फ पंगा से उसकी रोज बाते होने लगी.
पुलिस का कहना है कि महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर यह प्लान बनाया और घर में रखे जेवर और नगदी लेकर वह फरार हो गए. दोनों को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण और 42450 रुपये बरामद हुए हैं. फिलहाल, पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में विधिक और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-रोडवेज चालक का वर्कशॉप में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप