शाहजहांपुर: जिले में सोमवार को जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ने वोटर्स की अदालत का आयोजन किया, जिसमें मतदाताओं के लिए 6000 रुपये प्रति वर्ष सैलरी दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. उनकी मांग है कि जिस तरह एमपी और विधायक को सैलरी मिलती है, ठीक उसी प्रकार इन्हें चुनने वाले वोटर्स को हर महीने 500 रुपये मानदेय दिया जाये.
सादेश अली मसीह, प्रदेश प्रभारी वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल वर्ष 2005 में यह बात संसद में गई थी, जिसमें 137 सांसदों ने इसका समर्थन किया था. जिसमें उन्होंने माना था की मतदाताओं को भी वेतन मिलना चाहिए.