शाहजहांपुर: जनपद में 'रामायण डिक्लासिफाइड' पुस्तक का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. विमोचन के बाद यह किताब विवादों में आ गई है. सोशल मीडिया पर भी तमाम यूजर्स इस विवादित पुस्तक का विरोध कर रहे हैं और लेखक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मामले में मंगलवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने पुस्तक का विरोध करते हुए लेखक जसमीत साहनी के खिलाफ एसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विवादित पुस्तक के लेखक जसमीत साहनी ने हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामायण को अपनी पुस्तक में तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. जिसके चलते हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं.
शाहजहांपुर के रहने वाले जसमीत साहनी ने 'रामायण डिक्लासिफाइड' नाम की एक किताब लिखी है. किताब का विमोचन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 25 जून को किया था. किताब का विमोचन होते ही विवादों से घिर गई. इसके बाद लेखक ने किताब के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगा दी है. हिंदू संगठनों का आरोप है कि किताब में रामायण से संबंधित कई उल्लेख तोड़-मरोड़ कर लिखे हुए हैं.
यह भी पढ़ें:संपत्ति का ब्यौरा न देने वाले आईएएस अफसरों के खिलाफ नोटिस जारी
इसी बात को लेकर हिंदू संगठन ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में पहुंचकर किताब के लेखक जसमीत साहनी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि जसवीर साहनी ने अपनी पुस्तक रामायण डिक्सिफाइड में कई तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है. जिससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में न केवल इस पुस्तक पर रोक लगाई जाए, बल्कि लेखक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप