शाहजहांपुर: लद्दाख की गलवान घाटी में LAC पर चीन सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय जवानों की शहादत को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. LAC पर चीनी सेना की इस हरकत के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन किया. इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने चाइनीज सामान को जलाकर अपनी नाराजगी जताई साथ ही लोगों से भी चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की अपील की. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, वह शहर में चाइनीज सामान बेचने वाले दुकानदारों का भी पुरजोर विरोध करेंगे.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने खिरनी बाग रामलीला मैदान के पास चाइना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए चीनी सामान को जलाया. LAC पर हुई हिंसक झड़प की निंदा करते हुए विहिप ने चीनी सेना को भारतीय सैनिकों का हत्यारा बताया.
विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाइना से युद्ध करना चाहिए क्योंकि चाइना ने हमारे देश के सैनिकों के साथ विश्वासघात करके उनको शहीद किया है. साथ ही देश के सभी लोगों को चाइना के सामान का विरोध करना चाहिए और अपने देश में बना सामान ही खरीदना चाहिए.