ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः पुलिस टीम पर हमला, चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल घायल - ग्रामीणों के हमले से चौकी इंचार्ज घायल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस टीम पर हमला का मामला सामने आया है, जिसमें एक चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल घायल हो गए हैं. जानवरों की बीमारी खत्म करने के लिए टोटके को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया था, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी.

etv bharat
पुलिस टीम पर हमला.
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः सदर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने का मामला आया है. इसमें शहबाजनगर पुलिस चौकी इंचार्ज और सिपाही अरविंद घायल हो गए. पुलिस ने 38 लोगों को नामजद करते हुए 125 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है. वहीं पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है.

घायल चौकी इंचार्ज.
घायल चौकी इंचार्ज.

बताया जा रहा है कि शहबाजनगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह शनिवार देर रात टीम के साथ गश्त पर थे. तभी सूचना मिली कि बेहटा गांव के काफी संख्या में लोग जानवरों की बीमारी को खत्म करने के लिए टोटके को लेकर निजामपुर गौटिया वाले पुल पर इकट्ठा हैं. पुल के दूसरी तरफ काफी संख्या में मौजूद निजामपुर गौंटिया के लोग टोटके का विरोध कर रहे हैं. झगड़ा होने की सूचना पर सब इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी किशन चंद्र, कांस्टेबल अरविंद, जितेंद्र, लक्ष्मण, सत्यभान के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा वहां दोनों पक्ष आपस में कहासुनी कर रहे थे.

सब इंस्पेक्टर ने बेहटा गांव के लोगों को समझा-बुझाकर वापस कर दिया. इतने में ही निजामपुर गौंटिया गांव के ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह और कांस्टेबल अरविंद घायल हो गए. घटना के बाद सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य ग्रामीण भाग गए. पुलिस को मौके से हमलावरों की चार बाइकें मिली हैं. चौकी इंचार्ज की ओर से मामले में 38 लोगों के खिलाफ नामजद और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि शाहबाजनगर में पुलिस टीम पर हमले के मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसमें 38 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 125 अज्ञात लोग शामिल हैं. पुलिस टीम पर हमला करने वालों में कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं.

शाहजहांपुरः सदर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने का मामला आया है. इसमें शहबाजनगर पुलिस चौकी इंचार्ज और सिपाही अरविंद घायल हो गए. पुलिस ने 38 लोगों को नामजद करते हुए 125 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है. वहीं पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है.

घायल चौकी इंचार्ज.
घायल चौकी इंचार्ज.

बताया जा रहा है कि शहबाजनगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह शनिवार देर रात टीम के साथ गश्त पर थे. तभी सूचना मिली कि बेहटा गांव के काफी संख्या में लोग जानवरों की बीमारी को खत्म करने के लिए टोटके को लेकर निजामपुर गौटिया वाले पुल पर इकट्ठा हैं. पुल के दूसरी तरफ काफी संख्या में मौजूद निजामपुर गौंटिया के लोग टोटके का विरोध कर रहे हैं. झगड़ा होने की सूचना पर सब इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी किशन चंद्र, कांस्टेबल अरविंद, जितेंद्र, लक्ष्मण, सत्यभान के साथ मौके पर पहुंचे, तो देखा वहां दोनों पक्ष आपस में कहासुनी कर रहे थे.

सब इंस्पेक्टर ने बेहटा गांव के लोगों को समझा-बुझाकर वापस कर दिया. इतने में ही निजामपुर गौंटिया गांव के ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह और कांस्टेबल अरविंद घायल हो गए. घटना के बाद सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य ग्रामीण भाग गए. पुलिस को मौके से हमलावरों की चार बाइकें मिली हैं. चौकी इंचार्ज की ओर से मामले में 38 लोगों के खिलाफ नामजद और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि शाहबाजनगर में पुलिस टीम पर हमले के मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसमें 38 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 125 अज्ञात लोग शामिल हैं. पुलिस टीम पर हमला करने वालों में कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.