शाहजहांपुर: जिले में बीजेपी नेता के बेटे की गुंडई का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की गई और कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा गया. रेस्टोरेंट में मारपीट और तोड़फोड़ का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.
घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के टाउन हॉल ओवर ब्रिज के पास वीरजी रेस्टोरेंट की है. जहां रात में कार सवार पांच युवक खाने का सामान लेने पहुंचे. नशे में धुत युवकों ने खाने-पीने का सामान लेने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया. विरोध करने पर बीजेपी नेता वीरेंद्र पाल सिंह यादव के पुत्र अभय राज सहित पांच लोगों ने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की. वहां रखा सारा सामान जमीन पर फेंक दिया और कर्मचारियों को जमकर पीटा. रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवकों की गुंडई कैद हो गई, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया.
खास बात यह है कि थाने की पुलिस ने 24 घंटे बाद तक कोई कार्यवाही नहीं की. मामला बीजेपी के बड़े नेता से जुड़ा था, जिसके चलते पुलिस कार्रवाई के नाम पर पीछे हट गई. मारपीट करने वाला आरोपी बीजेपी नेता का बेटा हाल ही में जेल से छूट कर आया है. फिलहाल मामला पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद जांच और कार्रवाई की बात कही जा रही है.