शाहजहांपुर: कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना के बाद जिले में एक युवक ने पुलिसकर्मी पर तमंचे से फायरिंग की. इस वारदात का वीडियो सामने आया है. मामला जिले के थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र का है.
थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर इलाके में बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर एक युवक का सिपाही से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस बीच युवक ने तमंचा निकालकर सिपाही पर फायरिंग कर दी. बैंक गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड की सतर्कता के चलते सिपाही बाल-बाल बच गया. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वारदात थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई.
वहीं एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि वीडियो बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने का है, जहां युवक की सुरक्षाकर्मी से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई थी. वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वाले आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन की गयी हैं.
जनवरी 2019 में जिले के एक कॉलेज में छात्रा के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया था. आरोप था कि एनएसयूआई के एक नेता और उसके साथियों ने छात्रा पर अश्लील टिप्पणी की थी. इसके अलावा जून 2020 में एक युवती के अपने कथित पति की दूसरी शादी न रोके जाने पर खुदकुशी करने की धमकी का वीडियो पोस्ट किया था और जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया था.