शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता के पिता का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने एसआईटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. साथ ही पीड़िता के पिता का कहना है उसकी बेटी को फिरौती के केस में फंसाया जा रहा है. वहीं तीन लड़कों को फिरौती मांगने के आरोप में फर्जी जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें: पीड़िता ने कहा, स्वामी चिन्मयानंद पर लगनी चाहिए थी धारा 376
जानिए पीड़िता के पिता ने क्या कहा
एसआईटी ठीक काम नहीं कर रही है. एसआईटी ने केस को उलझा दिया है. स्वामी चिन्मयानंद पर 376 सी के तहत कार्रवाई की है, जबकि उन पर 376 की धारा लगनी थी. धारा 376 सी लगने से स्वामी चिन्मयानंद जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे.
पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है. तभी स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी हो पाई है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वह न्यायपालिका का दरवाजा न खटखटाते आते तो उनकी बेटी की उत्तर प्रदेश सरकार हत्या करवा देती.