शाहजहांपुर: जिले के सिधौली थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व बदमाशों ने बाइक सवार पति-पत्नी को बंधक बनाकर नकदी और जेवर लूट लिए थे. पुलिस ने लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं.
दो दिन पहले थाना सिधौली क्षेत्र में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार पति-पत्नी से जेवर और नकदी लूट ली थी. इस दौरान लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए फायर भी किए. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की तो भागते समय बदमाश की जेब से आई कार्ड गिर गया. पुलिस ने कार्ड में लिखे नाम के आधार पर बिल्लू और परविंदर नाम के दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया. इनके पास 8 हजार रुपये नकदी, जेवरात सहित दो तमंचे और चार कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिर लुटेरों को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष : भाषा, गरिमा, ज्ञान और स्वाभिमान का अर्थ 'सुषमा स्वराज'
लूट की घटना का इतनी जल्दी खुलासा कर देना एक प्रशंसनीय कार्य है, जिसके लिए सिधौली थाना के प्रभारी के नकद इनाम के लिए लिखा जा रहा है. साथ ही लूट में प्रयुक्त हुए तमंचे और नकदी आदि की रिकवरी कर ली गई है और लुटेरों को जेल भेजा दिया है.
अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण