ETV Bharat / state

75 लाख की अफीम के साथ दो गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस - शाहजहांपुर पुलिस

शाहजहांपुर में 1 किलो अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. अफीम की कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

75 लाख की अफीम के साथ दो गिरफ्तार
75 लाख की अफीम के साथ दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 5:05 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. यहां पुलिस ने 1 किलो अफीम बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने दो अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है.

अफीम की बिक्री के लिए आए थे तस्कर

दरअसल, थाना गढ़िया रंगीन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो अफीम तस्कर इलाके में सक्रीय हैं. ये दोनों तस्कर रामपुर खादर पुल के पास अफीम की बिक्री के लिए बदायूं से शाहजहांपुर आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके मदनपाल और रामनिवास दोनों अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से 500-500 ग्राम के अफीम के दो पैकेट, दो तमंचे और 4 कारतूस बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेयी ने बताया कि बरामद की गई अफीम की कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई गई है. बताया जा रहा है कि अफीम तस्कर आसपास के जिलों के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी अफीम की सप्लाई का काम करते थे, फिलहाल, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि पकड़े गए अफीम तस्करों के तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं.

शाहजहांपुर: जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. यहां पुलिस ने 1 किलो अफीम बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने दो अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है.

अफीम की बिक्री के लिए आए थे तस्कर

दरअसल, थाना गढ़िया रंगीन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो अफीम तस्कर इलाके में सक्रीय हैं. ये दोनों तस्कर रामपुर खादर पुल के पास अफीम की बिक्री के लिए बदायूं से शाहजहांपुर आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके मदनपाल और रामनिवास दोनों अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से 500-500 ग्राम के अफीम के दो पैकेट, दो तमंचे और 4 कारतूस बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेयी ने बताया कि बरामद की गई अफीम की कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई गई है. बताया जा रहा है कि अफीम तस्कर आसपास के जिलों के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी अफीम की सप्लाई का काम करते थे, फिलहाल, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि पकड़े गए अफीम तस्करों के तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.