शाहजहांपुर: कृषि विभाग और कलान पुलिस ने नकली डीएपी खाद बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. यह शाहजहांपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में इस नकली डीएपी खाद की सप्लाई करते थे. पुलिस ने दो अभियुक्तों को नकली डीएपी खाद बेचने में गिरफ्तार किया. इनमें पंकज वर्मा और आयुष गोयल को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि पंकज डभौरा में खाद की दुकान चलाता था, जबकि आयुष गोयल नकली खाद की सप्लाई करता था. पुलिस की माने तो इस खेल का सरगना आयुष गोयल है जो नकली खाद की तस्करी करके किसानों को ठगी का शिकार बनाता था. भोलेभाले किसानों से ठगी करने वाले ये लोग अब सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. इस संगीन मामले को उजागर करने में कलान पुलिस के साथ जिला कृषि अधिकारी का अहम योगदान रहा.
पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारियों ने बेहद ही गोपनीय तरीके से अपने इस मिशन को अंजाम दिया. इसमें अधिकारियों ने ग्राहक बनकर इन फैक्ट्री मालिक तक अपनी पहुंच बनाई और इस नकली खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने सैकड़ों बोरी बनी हुई नकली डीएपी खाद और सैकड़ों बोरी नकली डीएपी का सामान बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए फैक्ट्री मालिक और साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इससे जुड़े और लोगों की भी तलाश तेज कर दी गई है.