ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने टक्कर, लगी भीषण आग - truck and container collision

शाहजहांपुर जिले में ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस दौरान दोनों में भीषण आग लग गई. वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है.

etv bharat
ट्रक और कंटेनर
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 3:26 PM IST

ट्रक और कंटेनर की टक्कर

शाहजहांपुरः जिले में रविवार को ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत के बाद दोनों में भीषण आग लग गई. घटना के बाद से एक ट्रक में सवार क्लीनर और ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं, ट्रक का ड्राइवर लापता बताया जा रहा है. जबकि कंटेनर का ड्राइवर घायल है. घटना के बाद स्टेट हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला मदनापुर थाना क्षेत्र के बरेली फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे का है. रविवार सुबह प्याज लेकर जा रहा ट्रक सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गया. टक्कर लगने के कुछ ही मिनटों में दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते दोनों के अगले हिस्से जलकर खाक हो गए.

ट्रक का ड्राइवर लापता
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के बाद कंटेनर और ट्रक में सवार क्लीनर और ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई है. हालांकि चर्चा यह है कि ट्रक का ड्राइवर लापता है. वहीं, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी.

फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि ट्रक के ड्राइवर का पता नहीं चल पा रहा है. दोनों ट्रकों को सड़क से हटाने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

पढ़ेंः आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 3 महिला सहित 5 की मौत

ट्रक और कंटेनर की टक्कर

शाहजहांपुरः जिले में रविवार को ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत के बाद दोनों में भीषण आग लग गई. घटना के बाद से एक ट्रक में सवार क्लीनर और ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं, ट्रक का ड्राइवर लापता बताया जा रहा है. जबकि कंटेनर का ड्राइवर घायल है. घटना के बाद स्टेट हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया है.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला मदनापुर थाना क्षेत्र के बरेली फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे का है. रविवार सुबह प्याज लेकर जा रहा ट्रक सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गया. टक्कर लगने के कुछ ही मिनटों में दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते दोनों के अगले हिस्से जलकर खाक हो गए.

ट्रक का ड्राइवर लापता
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के बाद कंटेनर और ट्रक में सवार क्लीनर और ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई है. हालांकि चर्चा यह है कि ट्रक का ड्राइवर लापता है. वहीं, स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी.

फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर पाया काबू
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि ट्रक के ड्राइवर का पता नहीं चल पा रहा है. दोनों ट्रकों को सड़क से हटाने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

पढ़ेंः आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 3 महिला सहित 5 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.