शाहजहांपुर: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरनाथ ने किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जो आगे किसान यूनियन की नाराजगी का सबब बन सकता है. खैर, स्वामी ने ऐसा क्यों कहा और इसके पीछे क्या वजह है, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है. दरअसल, अपने शाहजहांपुर प्रवास के दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ ने किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए उन्हें डकैत करार दिया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सच्चा राष्ट्रभक्त बताया.
बता दें कि महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरनाथ भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने का अभियान लेकर 14000 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने यात्रा की शुरुआत वृंदावन से की थी, जो कि 18 नवंबर को हरिद्वार में समाप्त होगी. यात्रा कर रहे महामंडलेश्वर कल देर रात शाहजहांपुर पहुंचे, जहां एक पैथोलॉजी में उनका कार्यक्रम रखा गया. जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें - शिलान्यास के सुपर आइडिया से CM योगी को बंधी सफलता की आस
इस दौरान महामंडलेश्वर ने कहा कि भारत में हिंदुत्व खतरे में है. ऐसे में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना और हिंदुत्व की रक्षा करना बहुत जरूरी है. यही कारण है कि वे सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने को अभियान पर निकले हैं.
इधर, मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए महामंडलेश्वर ने किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने के सवाल पर कहा कि राकेश टिकैत को डकैत कहना चाहिए.
उन्होंने अपील कि जो नेता वोट मांगने के लिए सिर पर टोपी पहनकर मंच पर चढ़ते हैं. उन्हें कोई हिंदू वोट न दें. मंच पर टोपी पहनकर जाने वाले नेता देश के सबसे बड़े गद्दार हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप