शाहजहांपुर: कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर शायराना अंदाज में हमला किया. लखनऊ में प्रियंका के लिए आशियाना तलाशने के सवाल पर सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि 'न खंजर उठेंगे न शमशीर इनसे, यह बाजू मेरे आजमाए हुए हैं'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पिछले 50 सालों में देश को खोखला करने और जनता को ठगने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी में न ही क्षमता है न ही कोई नेतृत्व है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में 23/2 गोखले मार्ग होगा 'प्रियंका गांधी' का नया ठिकाना!
कांग्रेस पर जमकर बरसे सुरेश कुमार खन्ना
- कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे.
- यहां उन्होंने लगभग 50 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण के लिए तीन सड़कों का भूमि पूजन किया.
- इस दौरान सुरेश खन्ना ने प्रियंका गांधी के लिए लखनऊ में आशियाना तलाशने के सवाल पर तीखे वार किए.
- शायराना अंदाज में कहा कि 'न खंजर उठेंगे न शमशीर इनसे, यह बाजू मेरे आजमाए हुए हैं'.
सुरेश खन्ना ने कहा कि कांग्रेस ने 50 सालों में सिर्फ देश को खोखला करने और ठगने के अलावा कुछ नहीं किया. कांग्रेस पार्टी में न ही क्षमता है न ही कोई नेतृत्व है. विजयदशमी के मौके पर कैबिनेट मंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह त्योहार असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है.