शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना रविवार को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लापरवाह अफसरों को लताड़ भी लगाई. इसके अलावा कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग मीडिया में अपना ही सवाल पूछकर खुद ही जवाब देकर खुश हो लेते हैं.
कोरोना को लेकर प्रदेश की तैयारी पूरी
सुरेश कुमार खन्ना रविवार को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में वेंटिलेटर की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. साथ ही कोविड-19 से जुड़े L1, L2, L3 अस्पतालों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश की तैयारियां पूरी हैं और अन्य प्रदेशों के मुकाबले संक्रमित मरीज भी कम हैं. वहीं रिकवर रेट भी यूपी का बेहतर है.
प्रदेश में अन्य इलाज जल्द होंगे शुरु
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक वेंटिलेटर की जरूरत मरीजों को नहीं पड़ी है, फिर भी पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और दूसरे अस्पतालों में व्यवस्था की जा रही है. मिनिस्टर ने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में अब सर्जरी सहित दूसरे इलाज भी शुरू कर दिए जाएंगे.
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है.