शाहजहांपुरः जिला के उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने 21 जनवरी को सामूहिक अवकाश घोषित किया है. इस दौरान सभी शिक्षक स्कूल नहीं जाएंगे और सरकार के खिलाफ खिरनी बाग रामलीला ग्राउंड में धरना प्रदर्शन करेंगे. उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री ने नाम जिलाधिकारी को सौपेंगे.
शिक्षकों की मांग है कि शिक्षकों की पदोन्नति, प्रेरणा ऐप की समाप्ति, कैशलेस चिकित्सा, परिवार नियोजन भत्ता की बहाली, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को शिक्षक पद पर नियुक्ति, वेतन विसंगतियां दूर करने और सामूहिक बीमा आदि मुद्दों पर शिक्षक एक दिन के अवकाश पर जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि उन्होंने इससे पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग सरकार के सामने रखी हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में 1 दिन का सामूहिक अवकाश और खिरनी बाग स्थित रामलीला ग्राउंड में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा.