ETV Bharat / state

25 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार - smuggling in shahjahanpur

शाहजहांपुर में पुलिस ने 25 लाख की अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. सुशील कुमार नाम का तस्कर लंबे समय से दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में अफीम की तस्करी करता था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 1:52 PM IST

शाहजहांपुर: पुलिस अफीम की तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में कटरा पुलिस ने 25 लाख रुपये की कीमत की अफीम बरामद की है. पुलिस ने सुशील कुमार नाम के तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में अफीम की तस्करी करता था. फिलहाल पुलिस नेटवर्क का पता लगाने में भी जुटी हुई है.

दरअसल, कटरा पुलिस ने लखनऊ, दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तिलहर की ओर से आ रहे एक टेंपो को रोका गया तो उसमें सवार युवक पुलिस को देख कर भागता हुआ नजर आया. पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 590 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभियुक्त सुशील अफीम का एक बड़ा तस्कर है जिसका नेटवर्क दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पूछताछ में पता चला कि सुशील कुमार अफीम की तस्करी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी के कई जिलों में करता था. फिलहाल पुलिस से एक बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस का मानना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाए तो नशाखोरी को रोका जा सकता है.

इसे भी पढे़ं- मार्फिन तस्करों के गांव की बदली हवा, कभी कहलाता था मिनी दुबई

शाहजहांपुर: पुलिस अफीम की तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में कटरा पुलिस ने 25 लाख रुपये की कीमत की अफीम बरामद की है. पुलिस ने सुशील कुमार नाम के तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में अफीम की तस्करी करता था. फिलहाल पुलिस नेटवर्क का पता लगाने में भी जुटी हुई है.

दरअसल, कटरा पुलिस ने लखनऊ, दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तिलहर की ओर से आ रहे एक टेंपो को रोका गया तो उसमें सवार युवक पुलिस को देख कर भागता हुआ नजर आया. पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 590 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभियुक्त सुशील अफीम का एक बड़ा तस्कर है जिसका नेटवर्क दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पूछताछ में पता चला कि सुशील कुमार अफीम की तस्करी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी के कई जिलों में करता था. फिलहाल पुलिस से एक बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस का मानना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाए तो नशाखोरी को रोका जा सकता है.

इसे भी पढे़ं- मार्फिन तस्करों के गांव की बदली हवा, कभी कहलाता था मिनी दुबई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.