शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद पर लगे लॉ कॉलेज की छात्रा के उत्पीड़न के मामले में एसआईटी की टीम शनिवार को लॉ कॉलेज पहुंची, जहां उसने कॉलेज स्टाफ से पूछताछ की. एसआईटी टीम के पहुंचने से लॉ कॉलेज में हड़कंप मच गया. टीम ने लॉ कॉलेज की छात्रा के हॉस्टल के कैमरे से सबूत इकट्ठा किए. इसके बाद एसआईटी की टीम पीड़ित लड़की के घर पर पहुंची, जहां से आवश्यक जानकारी जुटाई.
दरअसल लॉ कॉलेज की छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर उत्पीड़न सहित तमाम गंभीर आरोप लगाए थे. इस आधार पर स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था. वहीं स्वामी चिन्मयानंद की ओर से भी अज्ञात लोगों के खिलाफ पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.
पढ़ें- शाहजहांपुर: लॉ छात्रा के लगाए आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने SIT टीम का किया गठन
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बनाई गई एसआईटी टीम शनिवार को लॉ कॉलेज पहुंची, जहां टीम ने कॉलेज के स्टाफ से पूछताछ की और बयान दर्ज किए. एसआईटी की टीम छात्रा के हॉस्टल पहुंची, जहां टीम ने हॉस्टल के कैमरे और छात्रा के कमरे के पास के कमरों की सघन तलाशी ली. इसके बाद टीम पीड़ित लड़की के घर पहुंची, जहां टीम ने आवश्यक सबूत जुटाए.
बता दें कि एसआईटी की टीम में 16 सदस्य हैं, जो साइबर लीगल और इन्वेस्टिगेशन के अनुभवी हैं. इस टीम में एक तेजतर्रार महिला आईपीएस अफसर भी शामिल हैं. फिलहाल जांच के बाद पूरी रिपोर्ट हाईकोर्ट में सौंपी जाएगी.