शाहजहांपुर: कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शाहजहांपुर को सैनिटाइज करने का काम तेज हो गया है. यहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अपनी निगरानी में मुख्य मार्गों पर जाकर सैनिटाइज करावाया है. इसके अलावा सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एक खास बैठक कर उनसे सहयोग की अपील की है.
मुस्लिम धर्मगुरुओं से सहयोग की अपील
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस चन्नप्पा ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से लॉकडाउन का पालन कराने का आग्रह किया. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कराने के लिए कहा है. बैठक में कोरोना वायरस से लड़ने में सहयोग और सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया. साथ ही जमातियों का पता लगाने में भी सहयोग करने के लिए धर्मगुरुओं से गुजारिश की गई है.
मस्जिद से मिला पहला पॉजिटिव मरीज
फिलहाल संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नगर निगम और दमकल विभाग के कर्मचारी शहर के कई इलाकों को सैनिटाइज कराने का काम लगातार कर रहे हैं. वहीं जिस इलाके के मदरसे में कोरोना वायरस का मरीज मिला था, उस रास्ते को सील कर सैनिटाइज कराया गया है.