ETV Bharat / state

पुलिस इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, महिला कांस्टेबल से अफेयर की आशंका

Police Inspector Suicide : शाहजहांपुर के परौरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार मूल रूप से शामली के रहने वाले थे. उनको पिता के निधन के बाद पुलिस में नौकरी मिली थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 12:42 PM IST

शाहजहांपुर: यूपी पुलिस के शाहजहांपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर ने अपने सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह उनका शव कमरे में लटका मिला. सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार शामली के रहने वाले थे और मृतक आश्रित के तहत उनको तैनाती मिली थी. वर्तमान में वह शाहजहांपुर जनपद के थाना परौर में तैनात थे. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई है.

अभी तक खुदकुशी करने का कारण नहीं पता चला है. लेकिन, आशंका है कि सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार का किसी महिला सिपाही से संबंध था. सूत्रों के अनुसार सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने आत्महत्या करने से पहले महिला सिपाही से फोन पर वीडियो कॉल भी की थी. यह भी कहा जा रहा है कि वीडियो कॉल करते हुए ही सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने खुदकुशी की है. लेकिन, अभी इस बारे में कोई अधिकारी स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहा है.

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के चौदादेह गांव के रहने वाले वरुण कुमार को उनके पिता के निधन के बाद मृतक आश्रित के तौर पर पुलिस में नौकरी मिली थी. वरुण कुमार को पहली पोस्टिंग शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिण थाने में मिली थी. इसके बाद उनको दूसरी पोस्टिंग परौरा थाने में मिली. यहां वह करीब एक साल से तैनात थे.

चर्चा है कि इसी दौरान उनका एक महिला सिपाही से प्रेम संबंध हो गया. कुछ दिन से दोनों नें किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. इसको लेकर सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार काफी तनाव में थे. माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने अपनी जीवन लीली समाप्त कर ली. शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक उनके आवास का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी.

पुलिस टीम उनके आवास पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार मृत पड़े थे. घटना के बारे में वरुण कुमार के परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है. इस बीच यह भी चर्चा सामने आई है कि जान देने ते पहले वरुण ने महिला सिपाही से वीडियो कॉल पर बात की और अपनी मौत को लाइव दिखाया.

ये भी पढ़ेंः केरल के गर्वनर आरिफ खान ने कहा- हलाल पर बैन सही, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले नेता पागल

शाहजहांपुर: यूपी पुलिस के शाहजहांपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर ने अपने सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह उनका शव कमरे में लटका मिला. सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार शामली के रहने वाले थे और मृतक आश्रित के तहत उनको तैनाती मिली थी. वर्तमान में वह शाहजहांपुर जनपद के थाना परौर में तैनात थे. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई है.

अभी तक खुदकुशी करने का कारण नहीं पता चला है. लेकिन, आशंका है कि सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार का किसी महिला सिपाही से संबंध था. सूत्रों के अनुसार सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने आत्महत्या करने से पहले महिला सिपाही से फोन पर वीडियो कॉल भी की थी. यह भी कहा जा रहा है कि वीडियो कॉल करते हुए ही सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने खुदकुशी की है. लेकिन, अभी इस बारे में कोई अधिकारी स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहा है.

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के चौदादेह गांव के रहने वाले वरुण कुमार को उनके पिता के निधन के बाद मृतक आश्रित के तौर पर पुलिस में नौकरी मिली थी. वरुण कुमार को पहली पोस्टिंग शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिण थाने में मिली थी. इसके बाद उनको दूसरी पोस्टिंग परौरा थाने में मिली. यहां वह करीब एक साल से तैनात थे.

चर्चा है कि इसी दौरान उनका एक महिला सिपाही से प्रेम संबंध हो गया. कुछ दिन से दोनों नें किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. इसको लेकर सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार काफी तनाव में थे. माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने अपनी जीवन लीली समाप्त कर ली. शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक उनके आवास का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी.

पुलिस टीम उनके आवास पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार मृत पड़े थे. घटना के बारे में वरुण कुमार के परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है. इस बीच यह भी चर्चा सामने आई है कि जान देने ते पहले वरुण ने महिला सिपाही से वीडियो कॉल पर बात की और अपनी मौत को लाइव दिखाया.

ये भी पढ़ेंः केरल के गर्वनर आरिफ खान ने कहा- हलाल पर बैन सही, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले नेता पागल

Last Updated : Nov 24, 2023, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.