शाहजहांपुर: खेतिहर मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को एनएसए की कार्रवाई की है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह चौहान पर अपने समर्थकों के साथ पुलिस टीम पर पथराव और हमला करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके दर्जनों समर्थकों को जेल भेज चुकी है.
एसपी एस आनंद ने बताया कि थाना तिलहर क्षेत्र में 7 फरवरी को चीनी मिल ग्राउंड पर किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष सुधीर चौहान एवं उनके समर्थकों द्वारा महापंचायत के दौरान प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान अपनी गलत मांगों को लेकर कछियानी खेडा मंदिर की तरफ कूच करने, अराजकता फैलाने, लोक व्यवस्था छिन्न-भिन्न करने और पुलिस प्रशासन पर पथराव करने के मुख्य आरोपी सुधीर चौहान के विरुद्ध राष्ट्रीय सुक्षा अधिनियम (NSA) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सुधीर चौहान खेतिहर किसान मजदूर संगठन अध्यक्ष द्वारा किये गये उक्त कृत्य के दृष्टिगत और इसके विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट जनपद शाहजहांपुर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निरुद्ध करने हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई थी.
इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर द्वारा 23 फरवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा 3 द्वारा प्रधिकृत अधिकारों का प्रयोग करके राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के अन्तर्गत निरुद्ध किया गया है. मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह चौहान पहले से ही आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने कहा कि उनपर एनएसए कार्रवाई करते हुए और भी गिरफ्तारियां की जाएगी. सुधीर कुमार चौहान वर्तमान में जिला कारागार में बंद हैं.
दरअसल, 7 फरवरी 2023 को खेतिहर मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह चौहान के नेतृत्व में तिलहर चीनी मिल मैदान में कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था. प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. मांग पूरी ना होने पर प्रदर्शनकारियों ने हनुमान मंदिर को हाईवे से हटाए जाने का विरोध करते हुए सड़कों पर आ गए थे. पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया था. इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कई समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
यह भी पढ़ें-कानपुर में शादी के बाद कार से जा रही दुल्हन को दबंगों ने रोका, बारातियों को लाठी-डंडो से पीटा, Video Viral