ETV Bharat / state

शाहजहांपुर पुलिस ने चौकीदार की हत्या का किया खुलासा, 7 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा - शाहजहांपुर का समाचार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की पुलिस ने बीते दिनों गन्ना क्रय केंद्र पर चौकीदार की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

शाहजहांपुर पुलिस ने चौकीदार की हत्या का किया खुलासा, 7 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
शाहजहांपुर पुलिस ने चौकीदार की हत्या का किया खुलासा, 7 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:46 PM IST

शाहजहांपुरः जिले की पुलिस ने बीते दिनों गन्ना क्रय केंद्र पर चौकीदार की हुई हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने लुटे गये दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक समेत असलहा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए सातों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ये था मामला

दरअसल, थाना सदर बाजार इलाके के शाहबाज नगर के गन्ना क्रय केंद्र में तैनात चौकीदार की 21 जनवरी को बदमाशों ने हत्या कर दी थी. इसके साथ ही बदमाश गन्ना क्रय केंद्र पर खड़ी दो ट्रैक्टर-ट्राली लूटकर फरार हो गए थे. घटना के बाद मुखबिर को अलर्ट कर गहनता से जांच शुरू कर दी गई थी. इसी क्रम में शुक्रवार की रात थाना सदर बाजार पुलिस व एसओजी की टीम ने चिनोर के वीरांगना अवंतीबाई तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, तो वे पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिये. बाइक पर तीन लोग सवार थे. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग करते हुए तीनों अभियुक्तों बृजेश, मोहन और रामाश्रय को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसके पीछे से आ रहे 4 और साथियों राघवेंद्र, नीरज, जोगेंद्र और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूटी गयी ट्रैक्टर और ट्राली भी बरामद कर ली गयी है.

बरामद हुई ट्रैक्टर-ट्राली
बरामद हुई ट्रैक्टर-ट्राली
इस मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद का कहना है कि 21 जनवरी को गन्ना क्रय केंद्र पर चौकीदार की हत्या हुई थी. जिसमें चौकीदार के हाथ पैर बंधे हुए थे, और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. वहां से दो ट्रैक्टर ट्रॉली भी गायब थी. जिसके बाद इस ब्लाइंड मर्डर के लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था और एसओजी टीम को लगा दिया गया था. शुक्रवार की रात मुखबिर की जानकारी पर एक चोरी की बाइक से आ रहे तीन अभियुक्तों को जब रोका गया, तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. हालांकि पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तीनों को पकड़ लिया. जिसके बाद उन्हीं की निशानदेही पर पीछे से आ रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. कुल मिलाकर इस मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिनके पास से एक बाइक, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो तमंचे बरामद किये गये हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है, और खुलासे करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के नगद इनाम की घोषणा की गई है.

शाहजहांपुरः जिले की पुलिस ने बीते दिनों गन्ना क्रय केंद्र पर चौकीदार की हुई हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने लुटे गये दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक समेत असलहा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए सातों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ये था मामला

दरअसल, थाना सदर बाजार इलाके के शाहबाज नगर के गन्ना क्रय केंद्र में तैनात चौकीदार की 21 जनवरी को बदमाशों ने हत्या कर दी थी. इसके साथ ही बदमाश गन्ना क्रय केंद्र पर खड़ी दो ट्रैक्टर-ट्राली लूटकर फरार हो गए थे. घटना के बाद मुखबिर को अलर्ट कर गहनता से जांच शुरू कर दी गई थी. इसी क्रम में शुक्रवार की रात थाना सदर बाजार पुलिस व एसओजी की टीम ने चिनोर के वीरांगना अवंतीबाई तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, तो वे पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिये. बाइक पर तीन लोग सवार थे. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग करते हुए तीनों अभियुक्तों बृजेश, मोहन और रामाश्रय को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसके पीछे से आ रहे 4 और साथियों राघवेंद्र, नीरज, जोगेंद्र और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूटी गयी ट्रैक्टर और ट्राली भी बरामद कर ली गयी है.

बरामद हुई ट्रैक्टर-ट्राली
बरामद हुई ट्रैक्टर-ट्राली
इस मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद का कहना है कि 21 जनवरी को गन्ना क्रय केंद्र पर चौकीदार की हत्या हुई थी. जिसमें चौकीदार के हाथ पैर बंधे हुए थे, और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. वहां से दो ट्रैक्टर ट्रॉली भी गायब थी. जिसके बाद इस ब्लाइंड मर्डर के लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था और एसओजी टीम को लगा दिया गया था. शुक्रवार की रात मुखबिर की जानकारी पर एक चोरी की बाइक से आ रहे तीन अभियुक्तों को जब रोका गया, तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. हालांकि पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तीनों को पकड़ लिया. जिसके बाद उन्हीं की निशानदेही पर पीछे से आ रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. कुल मिलाकर इस मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिनके पास से एक बाइक, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और दो तमंचे बरामद किये गये हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है, और खुलासे करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के नगद इनाम की घोषणा की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.