शाहजहांपुर: जनपद में एक पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक के हाथ पैर बांधकर उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं. भीड़ में शामिल एक महिला युवक को डंडे से पीट रही है. जानकारी के मुताबिक बाइक चोरी के आरोप में युवक की पिटाई की गई थी. पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.
बाइक चोरी के आरोप में नौकर की जमकर पिटाई
- थाना खुटार क्षेत्र के रहने वाले टेंट हाउस के मालिक सतनाम सिंह का नौकर बिना बताए मालिक की बाइक लेकर अपने घर चला गया था.
- यह बात मालिक को नागवार गुजरी, उसने नौकर के दोनों हाथ बांध दिए.
- इसके बाद मालिक ने नौकर की बेरहमी से पिटाई कर दी.
- घर की महिलाओं ने भी उस पर डंडों से वार किया.
- मालिक की इस हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही वीडियो में दिख रहे मालिक और नौकर से पूछताछ की गई है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-प्रवीण कुमार यादव, सीओ, पुवायां