ETV Bharat / state

बसपा ब्राह्मण सम्मेलन में सतीश चंद्र मिश्रा ने साधा निशाना, चंदे के नाम पर भाजपा ने भरा खजाना - बहुजन समाजवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिव सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे. यहां उन्होंने ब्राह्मण प्रबुद्ध विचार सम्मेलन में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिव सतीश चंद्र मिश्रा.
बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिव सतीश चंद्र मिश्रा.
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 8:42 PM IST

शाहजहांपुरः जिले के दुर्गा रॉयल पैलेस में बुधवार को ब्राह्मण बौद्धिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद रहे. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज का सबसे ज्यादा उत्पीड़न बीजेपी की सरकार में हुआ है. जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मणों को सबसे ज्यादा सम्मान और स्थान दिया है.

उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों से वोट देकर 2022 में बीएसपी (BSP) की सरकार बनाने की अपील की है. उनका कहना है कि उन्हें शर्म आती है कि वैसे मुल्क में रहते हैं, जहां हर 2 घंटे पर एक बलात्कार होता है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कोर्ट और कानून को नहीं मानती. योगी सरकार को उन्होंने एनकाउंटर वाली सरकार बताया है.

बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिव सतीश चंद्र मिश्रा.

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अयोध्या में जाकर देखा तो असलियत सामने आ गई तो पता चला कि कोई भी विकास नहीं हुआ. कहां सोने की भगवान राम की नगरी बनाई गई, 250 करोड़ रुपये लग गए, पता नहीं कहां लग गए. हम जब अयोध्या गए तो सवाल खड़े कर दिए की यह क्यों गए, क्या इन्होंने ही भगवान का ठेका ले रखा है.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार में ब्राह्मण-दलितों पर उत्पीड़न के मामले बढ़े, सरकार बनने पर होगी जांच: सतीश मिश्रा

बीएसपी के महासचिव ने कहा कि 1993 से लेकर भगवान राम को लेकर कितने लाख करोड़ रुपये का चंदा इकट्ठा किया गया और अगर इकट्ठे किए गए थे तो फिर हर घर में झोला लेकर चंदा लेने क्यों भेज दिया गया. 10,000 करोड़ रुपये फिर से कमा लिए. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न ब्राह्मणों के साथ हुआ है और ब्राह्मण बीएससी की तरफ नजर उठा कर देख रहे हैं.

शाहजहांपुरः जिले के दुर्गा रॉयल पैलेस में बुधवार को ब्राह्मण बौद्धिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद रहे. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज का सबसे ज्यादा उत्पीड़न बीजेपी की सरकार में हुआ है. जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मणों को सबसे ज्यादा सम्मान और स्थान दिया है.

उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों से वोट देकर 2022 में बीएसपी (BSP) की सरकार बनाने की अपील की है. उनका कहना है कि उन्हें शर्म आती है कि वैसे मुल्क में रहते हैं, जहां हर 2 घंटे पर एक बलात्कार होता है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कोर्ट और कानून को नहीं मानती. योगी सरकार को उन्होंने एनकाउंटर वाली सरकार बताया है.

बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिव सतीश चंद्र मिश्रा.

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अयोध्या में जाकर देखा तो असलियत सामने आ गई तो पता चला कि कोई भी विकास नहीं हुआ. कहां सोने की भगवान राम की नगरी बनाई गई, 250 करोड़ रुपये लग गए, पता नहीं कहां लग गए. हम जब अयोध्या गए तो सवाल खड़े कर दिए की यह क्यों गए, क्या इन्होंने ही भगवान का ठेका ले रखा है.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार में ब्राह्मण-दलितों पर उत्पीड़न के मामले बढ़े, सरकार बनने पर होगी जांच: सतीश मिश्रा

बीएसपी के महासचिव ने कहा कि 1993 से लेकर भगवान राम को लेकर कितने लाख करोड़ रुपये का चंदा इकट्ठा किया गया और अगर इकट्ठे किए गए थे तो फिर हर घर में झोला लेकर चंदा लेने क्यों भेज दिया गया. 10,000 करोड़ रुपये फिर से कमा लिए. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न ब्राह्मणों के साथ हुआ है और ब्राह्मण बीएससी की तरफ नजर उठा कर देख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.